Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही भारत माता की जय से गूंजा एयरपोर्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 Sep 2019 06:33 AM (IST)

    पटना एयरपोर्ट पर शनिवार की देर रात शहीद सैनिक कमलेश सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा।

    शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही भारत माता की जय से गूंजा एयरपोर्ट

    पटना। पटना एयरपोर्ट पर शनिवार की देर रात शहीद सैनिक कमलेश सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा। एयरपोर्ट पर शहीद जवान के मामा, चचेरे भाई और गांव के दर्जनों लोग शाम से ही इंतजार में बैठे थे। पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट पर सेना के जवानों ने सलामी दी। इसके बाद दानापुर सैनिक छावनी ले जाया गया। पार्थिव शरीर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर मौजूद लोग शहीद के सम्मान में भारत माता की जय आदि के नारे लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दानापुर आर्मी छावनी से सेना के दो अधिकारी और एक दर्जन जवान तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को दानापुर ले गए।

    शहीद कमलेश सिंह के बड़े मामा हिमांशु कुमार जो राजस्थान अलवर में आर्मी में तैनात हैं एवं छोटे मामा सुधांशु कुमार सहित आधे दर्जन रिश्तेदार पहुंचे हुए थे। हालांकि एयरपोर्ट पर कोई सरकार के मंत्री और अधिकारी नहीं पहुंचे।

    संवाद सूत्र, बख्तियारपुर : प्रखंड के लखनपुरा गाव में शहीद के घर पर शनिवार को पूरे दिन सांत्वना देने के लिए आने वाले लोगों का तांता लगा रहा। शहीद कमलेश सिंह के पिता अनिल कुमार सिंह बार-बार रोते हुए बेहोश हो जा रहे थे। चाचा मंटू सिंह, परमानंद सिंह, नवीन सिंह, गोपाल सिंह अपने भाई अनिल कुमार सिंह को संभाल रहे थे। कमलेश की दादी रामपरी देवी रोते हुए कह रही थी, भगवान पोते के बदले मुझे क्यों नहीं उठा लिया। मेरे आखों के सामने बहू कंचन देवी, शहीद की मां एवं अब पोते कमलेश उर्फ भोला चला गया। शहीद कमलेश की मां की मौत करीब आठ वर्ष पूर्व हो चुकी है।

    शनिवार को स्थानीय विधायक रणविजय सिंह, पूर्व विधायक अनिरुद्ध कुमार, बख्तियारपुर थाना समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया। अपने भाई की शहीद होने की सूचना पर एकलौती बहन रुपम कुमारी, बड़े भाई रेलकर्मी बेंगलुरू से लखनपुरा पहुंचे। शनिवार की देर रात पटना एयरपोर्ट से दानापुर गया। रविवार की सुबह शहीद का पार्थिव शरीर लखनपुरा आएगा।

    जन्मदिन पर आई मनहूस खबर

    ग्रामीणों ने बताया कि 14 सितंबर को कमलेश का जन्म दिन था, जन्मदिन धूमधाम से हर साल मनाया जाता था। लखनपुरा निवासी 19 वर्षीय कमलेश कुमार सिंह उर्फ भोला कुमार श्रीनगर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को डयूटी के दौरान शहीद हो गए थे। 24 अगस्त को ही छुट्टी कमलेश घर से छुट्टी खत्म होने के बाद लौटे थे। कमलेश की शिक्षा गाव के ही कृष्ण कात उच्च माध्यमिक विद्यालय से हुई थी। मैट्रिक 2016 एवं इंटर 2018 में पास करने के बाद कमलेश की बहाली जून 2018 में ही सेना में हो गई थी।