Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 लेन का होगा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, राम जानकी मार्ग को किया जाएगा फोरलेन; मिल गई मंजूरी

    Updated: Fri, 23 May 2025 07:10 PM (IST)

    सड़क परिवहन मंत्रालय ने गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे और राम जानकी मार्ग के एक हिस्से को फोर लेन बनाने की योजना को मंजूरी दी है। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इससे पटना तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा। एक्सप्रेसवे बिहार के कई जिलों से होकर गुजरेगा जिससे राज्य में विकास को गति मिलेगी। यह पटना न्यूज़ में महत्वपूर्ण है।

    Hero Image
    6 लेन का होगा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, राम जानकी मार्ग को किया जाएगा फोरलेन

    राज्य ब्यूरो, पटना। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गाेरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे (छह लेन) के एलाइनमेंट को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके अतिरिक्त, राम जानकी मार्ग के मार्गरेखन पर मशरख-चकिया-भिट्ठा मोड़ सड़क के हिस्से को चार लेन में परिवर्तित किए जाने के एलाइनमेंट को भी मंजूरी प्रदान की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद पटना तीन घंटे में पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने में आसानी होगी।

    गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के तहत बिहार में 417 किमी सड़क बनेगी

    गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 525.6 किमी है और इसके तहत 417 किमी सड़क का निर्माण बिहार में कि्या जाना है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर 27,522 करोड़ रुपए का खर्च होगा। इस सड़क की डिजाइन स्पीड 120 किमी प्रति घंटा होगी।

    इसके लिए जिस जमीन का अधिग्रहण किया जाना है उसमें 87.5 प्रतिशत कृषि भूमि है। यह एक्सप्रेस वे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिले से होकर गुजरेगी। इसके तहत 42 बड़े पुल तथा 151 छोटे पुल का निर्माण किया जाना है।

    मशरख-चकिया-भिट्ठा मोड़ फोरलेन सड़क

    राम जानकी मार्ग के एलाइनमेंट पर मशरख से चकिया व चकिया से भि्ट्ठा मोड़ की सड़क को फोरलेनिंग किए जाने को ले स्वीकृति दी गयी है।

    मालूम हो कि राम जानकी मार्ग का निर्माण उत्तर प्रदेश के छावनी मोड़ से मेहरौना घाट होते हुए नेपाल सीमा पर स्थित भिट्ठा मोड़ तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

    अब मशरख से भिट्ठा मोड़ तक 108 किमी ग्रीनफील्ड में 42 किमी फोरलेन सड़क निर्माण के एलायनमेंट को स्वीकृति मिली है। इसमें डुमरसन, केसरिया, चकिया, मधुबन, नया गांव, शिवहर, बथनाहा, कुमहां एवं सुरसंड बाईपास का निर्माण किया जाएगा।

    पथ निर्माण मंत्री ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया

    पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने एलाइनमेंट की स्वीकृति के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से विकास की रफ्तार बढ़ेगी। राज्य के विभिन्न इलाकों से पटना तीन घंटे में पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने में सहायता मिलेगी।