Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCECEB Recruitment 2023: बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भू-सर्वेक्षण के लिए 10101 पदों पर बहाली

    By Arun AsheshEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 11:10 AM (IST)

    BCECEB Recruitment 2023 बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भू-सर्वेक्षण के लिए 10 हजार से अधिक पदों पर बहाली होगी। संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड के की वेबसाइट पर 13 अप्रैल से 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान भी आनलाइन होगा।

    Hero Image
    Bihar: बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में फिर शुरू हुई बहाली की प्रक्रिया, BCECEB को मिली जिम्मेदारी

    राज्य ब्यूरो, पटना। BCECEB Recruitment 2023 - बिहार में  राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संविदा पर बहाली की प्रक्रिया बुधवार को फिर से शुरू हो गई है।  अब बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड के माध्यम से यह बहाली होगी। बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन मांगा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 अप्रैल से 12 मई तक आनलाइन आवेदन लिया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान भी आनलाइन होगा। भू सर्वेक्षण के लिए 10 हजार से अधिक पदों पर बहाली की प्रक्रिया पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी।

    विभाग अपने स्तर से बहाली कर रहा है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग ने इसे स्थगित कर दिया। तय हुआ कि विभाग के बदले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड पैनल बनाएगा।

    संविदा बहाली में सबसे अधिक 8244 पद अमीन के हैं। कानूनगो के 758, लिपिक के 744 और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 355 पद हैं।

    राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि सर्वे बिहार सरकार की प्राथमिकता में है। कर्मियों की कमी की वजह से अभी 20 जिलों के 89 अंचलों में ही भूमि सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है।

    10101 कर्मियों की नियुक्ति के साथ ही बिहार के सभी जिलों में सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे तय समय में इस महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करने में मदद मिलेगी।

    इसके तुरंत बाद चकबंदी शुरू होगी। मंत्री ने कहा कि पहले विभागीय स्तर पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

    बाद में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड यह जिम्मेवारी दे दी गई। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि कम से कम समय में बहाली हो जाएगी।