फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट में बनाना चाहते हैं कॅरियर तो यहां करें अप्लाई
भारत के सबसे तेजी से विकसित हो रहे उद्योगों में से एक फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री है। आइआइपीएम बेंगलुरु से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट के लिए एप्लीकेशन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।
पटना, जेएनएन। भारत के सबसे तेजी से विकसित हो रहे उद्योगों में से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (Food Processing Industry ) एक है। इसमें उत्पादन, विकास, उपभोग और निर्यात के संदर्भ में रोजगार एवं उद्यमशीलता के दृष्टिकोण से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में स्कील्ड युवाओं की बहुत मांग हैं। इसी मद्देनजर आइआइपीएम, बेंगलुरु (IIPM Bengaluru) एवं यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन मेडिसन, यूएसए (University of Visconsins Medicine, USA) द्वारा एक ज्वाइंट प्रोग्राम के तहत पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट ( Post Graduate Diploma in Food Processing and Business Management) का कोर्स शुरू किया गया है। थ्योरेटिकल अप्रोच (Theoretical approach) , एनालिटिक मेथड्स (Analytical Methods ) तथा इंडस्ट्री प्रैक्टिस (Industry Practice) इस कोर्स की मुख्य विशेषताएं हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट, बेंगलुरु
आइआइपीएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट, बेंगलुरु (Indian Institute of Plantation Management Begaluru) से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट (सत्र 2021-2023, 5वां बैच) में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार (eligible candidate) इसके लिए 31 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
संस्थान : भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा स्थापित आइआइपीएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट अपनी तरह का पहला उत्कृष्ट स्वायत्तशासी (autonomous) संस्था है। इसे कमोडिटी बोर्ड ऑफ इंडिया जैसे कॉफी बोर्ड, चाय बोर्ड, रबर बोर्ड, मसाला बोर्ड, तंबाकू बोर्ड तथा उद्योग और बागान संघ से भी बढ़ावा मिलता है।
इसमें एग्रोबिजनेस, कमोडिटी, प्लांटेशन, फूड प्रोसेसिंग और संबद्ध मैनेजमेंट शिक्षा पर मुख्य रूप जोर दिया जाता है।
कोर्स : दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट (पीजीडीएम-एफपीबीएम)
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थानसे फूड टेक्नोलॉजी, फूड साइंस/न्यूट्रिशन, फिशरीज, डेयरी, एनिमल हस्बेंड्री, हार्टिकल्चर तथा संबंधित डिस्पिलीन से न्यूनतम 50 फीसद (एससी, एसटी तथा पीडब्ल्यूडी के लिए 45 फीसद) अंकों के साथ बैचलर डिग्री। इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास कैट/मैट/सीमैट/गेट/जैट/एटीएमए का वैलिड स्कोर अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : एकेडमिक रिकार्ड, टेस्ट स्कोर, राइटिंग स्किल, ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन : उम्मीदवार कार्यालय से प्रोस्पेक्टस एवं एप्लिकेशन फार्म मंगवा सकते हैं। अथवा, वेबसाइट 222. द्बद्बश्चद्वड्ढ.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ पर लॉग इन कर एप्लिकेशन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये (एससी, एसटी तथा पीडब्ल्यूडी के लिए 500 रुपये) का डिमांड ड्राफ्ट भेजना होगा। डिमांड ड्राफ्ट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट के नाम से एवं बेंगलुरु में देय होना चाहिए।
आवेदन भेजने का पता : एडमिशन ऑफिस,
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट, ज्ञान भारती कैंपस, पीओ- मलाथली, बेंगलुरु - 560056
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि :
31 जनवरी, 2021
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।