Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024: टीचर्स के लिए जरूरी खबर, 15 जुलाई तक जमा होंगे नेशनल अवॉर्ड के लिए आवेदन

    Updated: Thu, 04 Jul 2024 11:28 AM (IST)

    राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। शिक्षक इस पुरस्कार के लिए 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा विभाग ने इसके लिए दो अलग-अलग वेबसाइट से लिंक जारी किए हैं। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार की वेबसाइट www.education.gov.in एवं http//nationalawardstoteachers.education.gov.in पर आवेदन होगा। जिला चयन समिति द्वारा उक्त आवेदन को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य चयन समिति को भेजा जाएगा।

    Hero Image
    27 जून से 15 जुलाई तक जमा होंगे राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 2024 (National Teacher Award 2024) के लिए शिक्षकों से 27 जून से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा।

    शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने तथा जिला चयन समिति के माध्यम से आवेदन राज्य चयन समिति को अग्रसारित करने के संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी किया गया है।

    प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए शिक्षकों द्वारा स्वयं नामांकन और पंजीकरण सुनिश्चित कराने के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव और बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र लिखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वेबसाइट पर करें आवेदन

    इसमें कहा गया है कि स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार की वेबसाइट www.education.gov.in एवं http://nationalawardstoteachers.education.gov.in पर आवेदन होगा।

    जिला चयन समिति द्वारा उक्त आवेदन को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य चयन समिति को भेजा जाएगा।

    केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार जिला चयन समिति में जिला शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष होंगे। राज्य सरकार का प्रतिनिधि और जिलाधिकारी द्वारा नामित एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् समिति के सदस्य होंगे।

    ये भी पढ़ें- IAS S Siddharth: स्कूलों में बेंच-डेस्क की क्वालिटी से समझौता नहीं! शिक्षा विभाग के ACS ने दे दी आखिरी चेतावनी

    ये भी पढ़ें- Bihar Bridge Collapse: बिहार में चल पड़ा पुलों के ध्वस्त होने का सिलसिला, पिछले 15 दिन में गिर गए इतने ब्रिज