Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NET-JRF के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब है अंतिम तारीख

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 07 Mar 2018 07:57 PM (IST)

    नेट और जेआरएफ के लिए मंगलवार से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। 84 विषयों के लिए अभ्यर्थी पांच अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। छह अप्रैल तक शुल्क जमा होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    NET-JRF के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब है अंतिम तारीख

    पटना [जेएनएन]। नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) और जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) द्वारा मंगलवार से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। 84 विषयों के लिए अभ्यर्थी पांच अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। छह अप्रैल तक शुल्क जमा होगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस साल परीक्षा नए पैटर्न के अनुसार होगी। आठ जुलाई को देश के 91 शहरों में परीक्षा का आयोजन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्र-सीमा में बढ़ोतरी

    जेआरएफ में शामिल होने के लिए उच्च आयु सीमा दो साल बढ़ा दी गई है। 28 साल के बजाए अब 30 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट (www.cbsenet.nic.in) पर जारी कर दी गई है।

    अलग-अलग श्रेणी के लिए शुल्क

    सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए एक हजार, पिछड़ा वर्ग के लिए पांच सौ और अनुसूचित जाति-जनजाति तथा दिव्यांग के लिए ढाई सौ रुपये शुल्क निर्धारित है।

    प्रश्नों का स्वरूप और परीक्षा का समय

    दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रथम पेपर में दो-दो अंक के 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। एक घंटे में सभी प्रश्नों का जवाब देना होगा। दूसरे पेपर में दो-दो अंक के सौ वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। दो घंटे में सभी का जवाब देना होगा। प्रथम पेपर की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे तथा दूसरे पेपर की परीक्षा 11:00 से दोपहर 01:00 बजे तक होगी।

    प्रश्न-पत्र का प्रारूप

    यूजीसी नेट सचिव अनुराग त्रिपाठी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पेपर वन के प्रश्न सामान्य प्रकृति के होंगे। जिनका उद्देश्य उम्मीदवारों की शिक्षण, अनुसंधान अभिरुचि का निर्धारण करना है। यह अभ्यर्थियों की तार्किक क्षमता, व्यापक, विभिन्न सोच और सामान्य जागरूकता का परीक्षण करने के लिए होगा। दूसरे पेपर में विषय से जुड़े प्रश्न होंगे।

    हेल्पलाइन का ले सकते हैं सहारा

    आवेदन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन का सहारा ले सकते हैं। ईमेल, फोन तथा फैक्स से स्वीकार किए जाएंगे। ई-मेल (net@cbse.gov.in), मोबाइल नंबर (7042399520, 7042399521, 7042399525, 7042399526) तथा फैक्स नंबर (0120-2427772) पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं।