तेजप्रताप को मिला 'GF' के बड़े भाई का सपोर्ट, आकाश बोले- मेरी बहन अनुष्का सामान्य लड़की नहीं...
तेजप्रताप यादव की कथित प्रेमिका संग तस्वीरें वायरल होने पर अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव सामने आए। उन्होंने तेजप्रताप को पार्टी से निकालने की आलोचना की और तेजस्वी यादव को परिवारों की इज्जत का ख्याल रखने को कहा। आकाश ने कहा कि अनुष्का बालिग है और अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने लालू जी से मामले को सार्वजनिक न करने की अपील की।

जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव का कथित प्रेमिका के साथ तस्वीर और वीडियो प्रसारित होने पर अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव मंगलवार को मीडिया के सामने आए।
उन्होंने तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित करने की कड़ी निंदा की और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दोनों परिवारों की इज्जत का ख्याल रखने की सलाह दी। कहा, हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, मगर तेजस्वी यादव के पास खोने और पाने के लिए बहुत कुछ है।
'तेजप्रताप और अनुष्का व्यस्क'
पत्रकारों से बातचीत में आकाश यादव ने कहा कि तेजप्रताप और अनुष्का वयस्क हैं। शादी कब और किस परिस्थिति में हुई, बेहतर होगा कि दोनों स्वयं अपनी बातें रखें। ये उनका निजी मामला है।
उन्होंने कहा कि अनुष्का मेरी छोटी बहन है। वह जो भी निर्णय लेगी, उसमें मेरी सहमति होगी। उसके बेहतर भविष्य के लिए साथ खड़ा हूं।
'समय आने पर जवाब दिया जाएगा'
तेजप्रताप को पार्टी से निष्कासित किए जाने के प्रश्न पर आकाश ने कहा कि वे दुष्कर्मी नहीं हैं, जो उनके साथ ऐसा किया गया। उन्होंने लालू परिवार पर कोई दाग नहीं लगाया। लोकतंत्र में कोई समाज का ठेकेदार बन रहा है तो गलत है। समय आने पर जवाब दिया जाएगा।
आकाश ने कहा कि मेरी बहन अनुष्का कोई सामान्य लड़की नहीं है। वह स्वतंत्रता सेनानी स्व. अमीर गुरु की नातिन हैं, जिसके नाना ने जेल तोड़ कर जेपी को छुड़ाया था।
उन्होंने कहा कि हम लालू जी को मानते हैं। उन्हें चीजें सार्वजनिक करने के बजाय हल निकालना चाहिए। इसे सही समय पर नहीं रोका गया तो लड़ाई दूर तक जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।