Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान शुरू, नौ टीमें की गई गठित

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 10:50 PM (IST)

    पटना शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान शुरू किया गया है। नौ टीमों का गठन किया गया है जो शहर के विभिन्न अंचलों में अतिक्रमण हटा रही हैं। इस अभियान में कई विभागों के अधिकारी शामिल हैं। शुक्रवार को कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया और जुर्माना वसूला गया। आयुक्त ने मुख्य मार्गों को अतिक्रमणमुक्त रखने पर जोर दिया है। यह अभियान 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

    Hero Image
    पटना में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान शुरू। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर पटना शहर में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान शुक्रवार से शुरू हुआ।

    जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने नौ टीमों का गठन किया है, जो पटना नगर निगम के छह अंचलों नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद, पटना सिटी तथा खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर निजामत में कार्रवाई कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मल्टी-एजेंसी अभियान में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, अग्निशाम, विद्युत और अन्य विभाग शामिल हैं।

    आयुक्त ने अंतरविभागीय समन्वय के साथ प्रभावी कार्रवाई और व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ विधि-सम्मत कदम उठाने का निर्देश दिया। शुक्रवार को नूतन राजधानी अंचल में इनकम टैक्स से चिड़ियाखाना गेट तक 1500 रुपये जुर्माने के साथ अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया।

    पाटलिपुत्र अंचल में पुराना म्यूजियम, डीएम आवास, बिस्कोमान भवन क्षेत्र से 12 अवैध पोस्टर/बैनर हटाए गए और 3000 रुपये जुर्माना वसूला गया।

    खगौल में दल्लुचक से कैन्ट रोड और दानापुर निजामत में तकियापर से नासरिगंज तक अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें 10 अवैध पोस्टर/बैनर जब्त किए गए। कुल 4500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

    आयुक्त ने कहा कि नेहरू पथ, अटल पथ, डाकबंगला चौराहा, अशोक राजपथ, कंकड़बाग रोड जैसे मुख्य मार्गों को अतिक्रमणमुक्त रखना जनहित में जरूरी है। अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें पौधारोपण और नियमित समीक्षा शामिल है।

    पांच-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल गठित किया गया है, जिसमें पुलिस अधीक्षक (यातायात), अपर जिला दंडाधिकारी (नगर व्यवस्था) और अन्य शामिल हैं। प्रशासन यातायात व्यवधान और नियम उल्लंघन के खिलाफ शून्य सहिष्णुता नीति पर कार्य कर रहा है।