ANM-GNM Exam: बिहार में इस महीने में हो सकती है एएनएम और जीएनएम की परीक्षा, BNRC के माध्यम से संचालित होंगे एग्जाम
नर्सिंग की पढ़ाई कराने वाले एएनएम और जीएनएम संस्थानों में फरवरी-मार्च में परीक्षा हो सकती है। राज्य में करीब 400 एएनएम व जीएनएम संस्थान हैं जिनमें पढ़ने वाले करीब 36 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा संचालित की जानी है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (बीएनआरसी) के माध्यम से परीक्षा संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। नर्सिंग की पढ़ाई कराने वाले एएनएम और जीएनएम संस्थानों में फरवरी-मार्च में परीक्षा हो सकती है। राज्य में करीब 400 एएनएम व जीएनएम संस्थान हैं, जिनमें पढ़ने वाले करीब 36 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा संचालित की जानी है।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (बीएनआरसी) के माध्यम से परीक्षा संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
11 जनवरी से 31 जनवरी तक भराएंगे फार्म
बैठक में निर्णय हुआ है कि परीक्षा को लेकर 11 जनवरी से 31 जनवरी तक फार्म भरा जाना है, जबकि विलंब शुल्क के साथ एक से पांच फरवरी तक फार्म भरा जाएगा। इसके बाद 28 फरवरी से सात मार्च तक परीक्षा का संचालन किया जाना है।
बीएनआरसी को एएनएम के शैक्षणिक सत्र 2022-24 और जीएनएम के शैक्षणिक सत्र 2022-25 की परीक्षा लेनी है। राज्य में 73 सरकारी एएनएम और 180 प्राइवेट एएनएम स्कूल हैं। एएनएम स्कूलों में प्रथम वर्ष में करीब 12 हजार और द्वितीय वर्ष में करीब 11 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा ली जानी है।
इसी प्रकार से तीन वर्षीय जीएनएम कोर्स करोन वाले राज्य में 26 सरकारी जबकि 100 प्राइवेट संस्थान हैं। जीएनएम के प्रथम वर्ष में 6000, द्वितीय वर्ष में 5500 और तृतीय वर्ष में करीब 4700 विद्यार्थियों की परीक्षा ली जानी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।