Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मिस जम्मू अनारा गुप्ता के साथ रोमांस करते अंकुश राजा का फोटो वायरल, खूब शेयर की जा रही तस्वीर

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 04:12 PM (IST)

    अंकुश राजा और अनारा गुप्ता अपकमिंग भोजपुरी वेब सीरीज पकड़उवा बियाह में नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चल रही है। वेब सीरीज पकड़उवा बियाह के सेट से ये तस्वीरें वायरल हुई हैं।

    Hero Image
    भोजपुरी वेब सीरीज 'पकड़उवा बियाह' में नजर आएंगी अनारा गुप्ता। साभारः इंटरनेट मीडिया।

    जागरण टीम, पटना। अंकुश राजा इन दिनों मिस जम्मू अनारा गुप्ता के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं, जिसकी तस्वीर इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही है। इस फोटो में अंकुश राजा और अनारा गुप्ता साथ में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर इस तस्वीर को खूब शेयर भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि अंकुश राजा और अनारा गुप्ता अपकमिंग भोजपुरी वेब सीरीज 'पकड़उवा बियाह' में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जोर शोर से चल रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही चौपाल ओटीटी के वेब सीरीज 'पकड़उवा बियाह' के सेट से ये तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें अनारा शादीशुदा महिला के गेटअप में नजर आ रही हैं। उनकी मांग में सिंदूर है और गले में मंगलसूत्र पहने व साड़ी में बेहद ही प्यारी लग रही हैं। साथ में अंकुश राजा नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में उनकी केमेस्ट्री का कोई जवाब नहीं है। फोटोज से सामने आते ही फैंस इस सीरीज के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। खबर है कि सीरिज के कुछ एपिसोड की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।

    अनारा गुप्ता और अंकुश राजा। साभारः इंटरनेट मीडिया।

    अभय सिन्हा कर रहे हैं सीरीज का निर्माण

    मालूम हो कि 'पकड़उवा बियाह' भोजपुरी की पहली वेब सीरीज है, जिसका निर्माण अभय सिन्हा कर रहे हैं। इसके निर्देशक विकास तिवारी 'विक्की' हैं। बता दें कि इसे ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल पर रिलीज किया जाएगा। यह सीरीज दर्शकों के लिए बेहद एंटरटेनिंग होने वाली है।

    वेब सीरीज 'पकड़उवा बियाह' में अंकुश - राजा के साथ रक्षा गुप्ता, अनारा गुप्ता, पूजा तिवारी, रंभा सहनी, विनीत विशाल, वीआईबी बिजेंद्र, विष्णु शंकर बेलु, ओपी कश्यप व अविनाश पांडेय मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज के लेखक कुमार देव सिंह चो डायलाग सुरेंद्र मिश्रा और गौरव कुमार गुड्डू का है। डीओपी बासु हैं। वहीं प्रोडक्शन हेड सोनू कुमार हैं। ईपी सोनू शेख हैं तो पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।