राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स में बिहार की अंजू को चार स्वर्ण पदक
10 गोल्ड और पांच रजत पदक अब तक अंजू ने राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेक्सि में जीते हैं। 03 स्वर्ण पदक ...और पढ़ें

10 गोल्ड और पांच रजत पदक अब तक अंजू ने राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेक्सि में जीते हैं।
03 स्वर्ण पदक मलेशिया में आयोजित एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते
जागरण संवाददाता, पटना : मणिपुर के इंफाल में शुक्रवार को संपन्न 41वें राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार की अंजू कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक जीते। पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत अंजू के पति और कोच की भूमिका निभा रहे रितेश कुमार ने बताया कि अंजू ने 100 मीटर दौड़ में फर्राटा क्वीन बनते हुए पहला स्वर्ण जीता। इसके बाद उन्होंने 200 मीटर दौड़ में अव्वल रहते हुए अपने स्वर्ण पदकों की संख्या दोगुनी की। त्रिकूद में अंजू ने लंबी छलांग लगाकर स्वर्ण की हैट्रिक पूरी की। आखिरकार चार गुणा सौ मीटर रिले दौड़ में अंजू ने चौथा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अभी हाल में मलेशिया मे संपन्न 21वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंजू ने भारत के लिए तीन स्वर्ण पदक जीत कर अपने राज्य का गौरव बढ़ाया था। आरा खजुरिया की निवासी अंजू वर्तमान में पूर्व-मध्य रेल पटना मे उप मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
2007 में रितेश से शादी और फिर दो बच्चे होने के बाद अंजू ने ट्रैक को अलविदा कह दिया था। हालांकि वह वापसी करना चाहती थी। पति के प्रोत्साहन के बाद वह फिर से ट्रैक पर लौटीं। इतना ही नहीं अंजू को कोचिंग देने से पूर्व रितेश ने दक्षिण भारत के प्रशिक्षकों से ट्रेनिंग ली और फिर अंजू को सुबह-शाम प्रशिक्षण देने का फैसला किया। 2018 से मास्टर्स एथलेटिक्स में बिहार का प्रतिनिधित्व करना शुरू किया और परिणाम अब सबके सामने है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।