पटना के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 पर बच्चों की मौत से आक्रोश, अटल पथ पर आगजनी और सड़क जाम
बीते 15 अगस्त को पटना के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 में एक गाड़ी में मिले दो बच्चों के शव मामले में छह दिन बाद भी दोषी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से नाराज स्थानीय लोगों ने आज अटल पथ पर उग्र प्रदर्शन किया।गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल न्याय की मांग की।

जागरण संवाददाता, पटना। बीते 15 अगस्त को पटना के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 में एक गाड़ी में मिले दो बच्चों के शव मामले में छह दिन बाद भी दोषी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से नाराज स्थानीय लोगों ने आज अटल पथ पर उग्र प्रदर्शन किया।
सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने दो घंटे से अधिक समय तक अटल पथ को जाम कर दिया और आगजनी की। गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल न्याय की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे उनका आक्रोश बढ़ गया। इस प्रदर्शन से अटल पथ पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को भारी असुविधा हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी दोषी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और जल्द कार्रवाई होगी।
बता दें कि पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नम्बर 12 के पास शुक्रवार शाम एक घर के कैंपस में खड़ी कार से दो मासूम बच्चों के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान पांच वर्षीय दीपक कुमार और सात वर्षीय लक्ष्मी के रूप में हुई है, जो भाई-बहन थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। कार को जब्त कर लिया गया है। पिता गणेश साव पटना में मजदूरी करते हैं, जबकि मां दूसरों के घरों में काम करती हैं। स्वजनों ने बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने ट्यूशन टीचर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।