Amrit Bharat: बिहार को मिलेंगी 4 नई अमृत भारत ट्रेनें, दिल्ली-लखनऊ जाना होगा आसान; शेड्यूल जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। ये ट्रेनें राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली दरभंगा-गोमतीनगर मालदा टाउन-गोमतीनगर और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार के बीच चलेंगी। 130 किमी/घंटा की गति और आधुनिक सुविधाओं से युक्त ये ट्रेनें यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करेंगी। राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी।

जागरण संवाददाता, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोतिहारी से शुक्रवार को चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली, दरभंगा-गोमतीनगर, मालदा टाउन-गोमतीनगर(साप्ताहिक) और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार ट्रेनें शामिल हैं।
ये ट्रेनें 130 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी, जिनमें आधुनिक सुविधाएं जैसे चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी लाइटिंग, बायो-वैक्यूम वाशरूम और सीसीटीवी निगरानी शामिल हैं। राजेन्द्र नगर पटना से नई दिल्ली को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन होगा।
राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत
राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुक्रवार को गाड़ी सं. 03261 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली उद्घाटन स्पेशल के रूप में राजेन्द्रनगर से किया जाएगा।
यह स्पेशल राजेन्द्रनगर से 11.45 बजे चलकर पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी एवं गाजियाबाद रुकते हुए अगले दिन 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
दरभंगा-गोमनीनगर अमृत एक्सप्रेस
दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुक्रवार को गाड़ी सं. 05561 दरभंगा-गोमतीनगर उद्घाटन स्पेशल के रूप में दरभंगा से किया जाएगा।
यह स्पेशल दरभंगा से 11.45 बजे चलकर कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, घोड़ासहन, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 04.05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत
बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुक्रवार को गाड़ी सं. 05599 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार उद्घाटन स्पेशल के रूप में बापूधाम मोतिहारी से किया जाएगा।
यह स्पेशल मोतिहारी से 11.45 बजे चलकर सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसबा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत
मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुक्रवार को गाड़ी सं. 03435 भागलपुर-गोमतीनगर उद्घाटन स्पेशल के रूप में भागलपुर से किया जाएगा।
यह स्पेशल भागलपुर से 11.45 बजे चलकर सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, मानपुर, गया, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अध्योध्याधाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 08.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।