बिहार से कई शहरों के लिए शुरू हुई Amrit Bharat Express, जानें तय किराया और समय
बिहार से चलने वाली चार नई अमृत भारत ट्रेनों का किराया निर्धारित कर दिया गया है जो 400 रुपये से 560 रुपये तक है। पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया 560 रुपये है और यह 31 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी। अन्य ट्रेनों में मालदा-गोमती नगर का 455 रुपये बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार का 555 रुपये और दरभंगा-गोमती नगर का किराया 415 रुपये है।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार से चलने वाली चारों नई अमृत भारत ट्रेनों का किराया तय कर दिया गया है। इन ट्रेनों का किराया 400 रुपये से लेकर 560 रुपये तक है। पटना के राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया 560 रुपये है।
इस ट्रेन का परिचालन 31 जुलाई से प्रतिदिन किया जाना है। वहीं, मालदा से गोमती नगर तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया 455 रुपये है। इसका परिचालन 24 जुलाई से प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को किया जाएगा।
बापूधाम मोतिहारी से आनंद बिहार तक जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया 555 रुपये है। इस ट्रेन का परिचालन 29 जुलाई से किया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती है।
वहीं, दरभंगा से गोमती नगर तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन 26 जुलाई से किया जाएगा। दरभंगा से गोमती नगर तक का किराया 415 रुपये तय किया गया है।
बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर मोतिहारी से चारों अमृत भारत ट्रेनों को रवाना किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।