Patna Delhi Amrit Bharat: पटना से दिल्ली का सफर होगा सुपरफास्ट, 130 की स्पीड से दौड़ेगी अमृत भारत ट्रेन
पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है! अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही शुरू होने वाली है जो यात्रा को आसान बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और इसमें स्लीपर और जनरल कोच होंगे। यात्रियों को वंदे भारत जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना से नई दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब पटना से दिल्ली का सफर और आसान होने वाला है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही इस मार्ग पर दौड़ेगी। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इस ट्रेन का रैक राजेंद्रनगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स पहुंच चुका है, जहां इसका तकनीकी रखरखाव किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी जिले से वर्चुअल माध्यम से पटना-नई दिल्ली और दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटा होगी, जिससे यात्री लगभग 15 घंटे में पटना से दिल्ली पहुंच सकेंगे। हालांकि, ट्रायल रन के बाद मार्ग की स्थिति के आधार पर औसत गति निर्धारित की जाएगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस में स्लीपर और जनरल कोच
इस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं, जो लाल और ग्रे रंग में डिजाइन किए गए हैं। ट्रेन में दो प्रकार के कोच हैं स्लीपर और जनरल। स्लीपर बोगी में 80 यात्रियों के लिए बैठने और सोने की व्यवस्था है, जबकि जनरल कोच में 100 यात्रियों के लिए सीटें उपलब्ध हैं। सभी बोगियां नॉन-एसी हैं, लेकिन इनमें कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
सीटें नारंगी और ग्रे रंग में डिजाइन की गई हैं। जनरल कोच की निचली सीट पर चार लोग और स्लीपर कोच में तीन लोग बैठ सकते हैं। प्रत्येक सीट के पास मोबाइल चार्जिंग पाइंट, मोबाइल होल्डर और बोतल होल्डर की व्यवस्था है। कोच को आकर्षक और सुविधाजनक ढंग से डिज़ाइन किया गया है।
वंदे भारत जैसी सुविधाएं
अमृत भारत एक्सप्रेस में वंदे भारत ट्रेन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। आपात स्थिति में चालक से संवाद के लिए विशेष टाक सिस्टम, प्रत्येक कोच के गेट और सीटों के पास सीसीटीवी कैमरे, स्टेशन की जानकारी के लिए स्पीकर और डिस्प्ले बोर्ड, साथ ही उच्च तकनीक से युक्त बाथरूम इस ट्रेन की खासियत हैं। पूरी ट्रेन सीसीटीवी निगरानी से सुसज्जित है।
पटना-दिल्ली का सफर होगा और सुगम: अभिनव सिद्धार्थ
दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस पटना से दिल्ली की यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगी। वंदे भारत की तर्ज पर तैयार इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। यह ट्रेन राजेंद्रनगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में तैयार हो चुकी है और उद्घाटन के बाद नियमित रूप से यात्रियों की सेवा में उपलब्ध होगी।
15 घंटे 45 मिनट में पटना से दिल्ली पहुंचेगी अमृत भारत एक्सप्रेस
उद्घाटन के दिन यह ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल से सुबह 11:45 बजे चलेगी। इसके बाद पटना 12 बजे, दानापुर 12:30, आरा 13:15, बक्सर 14:10, डीडीयू 15:40, सुबेदारगंज 18:15, गोविंदपुरी 20:40 और गाजियाबाद 2:40 होते हुए नई दिल्ली अगले दिन सुबह 4 बजे पहुंचेगी। इस तरह करीब 15 घंटे 45 मिनट में यह ट्रेन नई दिल्ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।