Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेन्द्र नगर टर्मिनल से अमृत भारत एक्सप्रेस दिल्ली रवाना, एक झलक देखने के लिए उमड़ी भीड़

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:01 PM (IST)

    अमृत भारत एक्सप्रेस एक नई प्रकार की ट्रेन है जिसे वंदे भारत ट्रेन के समान सुविधाओं के साथ बनाया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच हैं और यह 22 कोचों के साथ आती है। यात्रियों के लिए यह ट्रेन पटना से दिल्ली का सफर आसान करेगी जैसा कि दानापुर रेल मंडल के वरिष्ठ डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया है।

    Hero Image
    अमृत भारत एक्सप्रेस हरी झंडी दिखाकर किया गया दिल्ली के लिए रवाना

     जागरण संवाददाता, पटना। आज, 18 जुलाई को, राजेन्द्र नगर टर्मिनल से अमृत भारत एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर ट्रेन को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। यह ट्रेन 11:45 बजे रवाना हुई और 15 घंटे 45 मिनट में दिल्ली पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृत भारत एक्सप्रेस एक नई प्रकार की ट्रेन है, जिसे वंदे भारत ट्रेन के समान सुविधाओं के साथ बनाया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच हैं, और यह 22 कोचों के साथ आती है। यात्रियों के लिए, यह ट्रेन पटना से दिल्ली का सफर आसान करेगी, जैसा कि दानापुर रेल मंडल के वरिष्ठ डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया है। 

    पटना से दिल्ली तक का किराया

    पटना से नई दिल्ली के बीच नई अमृत भारत ट्रेन की बुकिंग गुरुवार से शुरू कर दी गई। दोपहर में जैसे ही सर्वर खुला तेजी से बुकिंग शुरू हो गई। इस ट्रेन में कुल 559 स्लीपर के बर्थ हैं। पटना से दिल्ली के लिए इस किराया 560 रुपये है। वहीं पटना जंक्शन से आरा 165, बक्सर 165, डीडीयू 190, सुबेदारगंज 270, गोविंदपुरी 380, गाजियाबाद का 555 रुपये किराया रखा गया है। ट्रेन में कुल 22 कोच हैं. यह ट्रेन पूरी तरह गैर वातानुकूलित है। इसके आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन है, जो पुश-पुल तकनीक से ट्रेन की स्पीड को बढ़ाएंगे।