Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिहार में डबल इंजन सरकार का विकास कार्य जोरों पर', PM Modi ने कई अमृत भारत एक्सप्रेस दिखाई हरी झंडी

    By vidya sagar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:53 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापूधाम मोतिहारी से बिहार के लिए चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। राजेंद्रनगर टर्मिनल पर आयोजित समारोह में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में तेजी से विकास हो रहा है और अपराध पर नियंत्रण पाया गया है। विवेक ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार को विकास की सौगात दे रहे हैं।

    Hero Image
    मोदी ने मोतिहारी से बिहार से चलने वाली चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापूधाम मोतिहारी से बिहार से चलने वाली चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर, ट्रेन संख्या 22361 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल से पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, नवादा के सांसद विवेक ठाकुर, दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी और सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने दोपहर 12:40 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के उद्घाटन के दौरान राजेंद्रनगर टर्मिनल और पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक विशेष मंच सजाया गया था। ट्रेन के रवाना होते ही उपस्थित लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' के नारे लगाए।

    इस दौरान पटना और खगौल के केंद्रीय विद्यालयों, रेलवे स्कूल के छात्र-छात्राएं और शिक्षक तथा रेलवे के अधिकारी ट्रेन में सवार थे। अतिथियों ने पटना से दानापुर स्टेशन तक यात्रा की।

    टर्मिनल पर आयोजित समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा है।

    उन्होंने कहा कि 2005 से पहले के बिहार और आज के बिहार में बहुत अंतर है। डबल इंजन सरकार ने रोज़गार सृजन, सड़क, बिजली, पानी और सुशासन को हर क्षेत्र में बढ़ावा दिया है।

    रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2005 से पहले अपराध का कनेक्शन मुख्यमंत्री आवास तक था, लेकिन अब डबल इंजन सरकार ने पुलिस को कार्रवाई की पूरी आज़ादी दे दी है। नतीजतन, अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई हो रही है।

    उन्होंने यह भी घोषणा की कि पटना जंक्शन पर बन रहे हार्डिंग पार्क का और विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हार्डिंग पार्क के पास न सिर्फ़ प्लेटफ़ॉर्म, बल्कि स्टेशन भी बनाए जाने चाहिए। इसके लिए वे रेल मंत्रालय को पत्र लिखेंगे, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।

    प्रधानमंत्री की बिहार को सौगात: विवेक ठाकुर 

    नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार बिहार को नए विकास कार्यों की सौगात देकर जाते हैं। नीतीश कुमार और केंद्र सरकार के सहयोग से समाज के सभी वर्गों का बिना किसी भेदभाव के विकास हो रहा है। केंद्र सरकार ने बिहार को कई ट्रेनें दी हैं। आज बिहार से चार अमृत भारत ट्रेनें शुरू हुई हैं। इससे बड़े शहरों से कनेक्टिविटी और बढ़ेगी।

    सफाई और यात्री सुविधाओं पर जोर 

    कार्यक्रम से पहले, रविशंकर प्रसाद ने टर्मिनल के प्रवेश द्वार, प्लेटफ़ॉर्म नंबर एक और अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने डीआरएम को सफ़ाई व्यवस्था में सुधार और यात्री सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए। सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि उद्घाटन के दिन यह ट्रेन विशेष रूप से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी और इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner