पटना में 18 व 27 को एनडीए की चुनावी रणनीति बनाएंगे अमित शाह, नेताओं के साथ करेंगे बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 और 27 सितंबर को पटना में भाजपा नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर बैठकें करेंगे। सीट शेयरिंग प्रत्याशियों के चयन और प्रचार अभियान पर चर्चा होगी। एनडीए में समन्वय स्थापित करने के लिए सहयोगी दलों के नेताओं के साथ भी बैठकें होंगी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा भी बिहार का दौरा करेंगे।

राज्य ब्यूरो,पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 और 27 सितंबर को भाजपा की बिहार इकाई के नेताओं के साथ पटना में बैठकें कर चुनावी रणनीति बनाएंगे। उनके इस प्रवास के दौरान ही एनडीए की जीत का ताना-बाना बुना जाएगा। सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय के साथ शाह चुनावी रोडमैप तैयार करेंगे।
प्रत्याशियों के चयन, प्रचार अभियान और चुनावी एजेंडे को लेकर विस्तृत चर्चा होनी है। दौरे की इन प्रस्तावित तिथियों से स्पष्ट है कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना सितंबर अंतिम सप्ताह से पहले जारी नहीं होनी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को बताया कि शाह उन पांचों क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। उस दौरान फील्ड से मिले फीडबैक पर चर्चा और चुनाव प्रचार की रूपरेखा तय होगी। उल्लेखनीय है कि बिहार को पांच प्रक्षेत्र में बांटकर भाजपा चुनावी तैयारी कर रही। मगध-शाहाबाद, कोसी, सीमांचल, मिथिला और सारण-चंपारण वे पांच प्रक्षेत्र हैं।
शाह का यह दौरा आचार संहिता लागू होने से पहले हो रहा है, ताकि समय रहते रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके। एनडीए में समन्वय स्थापित करने के दृष्टिकोण से भी शाह का यह प्रवास महत्वपूर्ण है। सहयोगी दलों (जदयू, लोजपा-रामविलास, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा) के नेताओं के साथ भी बैठकों की चर्चा है। उस दौरान गठबंधन की मजबूती, तालमेल और क्षेत्रवार समीकरण के हिसाब से प्रत्याशी और चुनावी मुद्दे निर्धारित किए जाएंगे।
शाह से पहले मोदी-नड्डा
शाह से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार आने वाले हैं। प्रधानमंत्री की 15 सितंबर को पूर्णिया में जनसभा प्रस्तावित है। उस दिन वे पूर्णिया हवाईअड्डा, पटना मेट्रो ट्रेन, दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कुछ दूसरी परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं। मोदी से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे की चर्चा है। वे 13 सितंबर को पटना आ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।