Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव : अमित शाह छह दिनों में करेंगे नौ सम्मेलन

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 27 Sep 2015 07:56 AM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छह दिनों तक बिहार में नौ सम्मेलन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 को बांका में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

    पटना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छह दिनों तक बिहार में नौ सम्मेलन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 को बांका में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

    प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता डॉ संजय मयूख ने बताया कि शाह 30 सितम्बर को बेगूसराय, 2 को औरंगाबाद, 3 को पटना व किशनगंज में सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा 4 को मुजफ्फरपुर व कटिहार, 5 अक्टूबर को सुपौल व पूर्णिया में सभा को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके साथ प्रदेश के चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय भी रहेंगे। वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव रविवार को सरायरंजन तथा केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय कटोरिया के बांसी एवं अमरपुर के शंभूगंज में सभा को संबोधित करेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. सीपी ठाकुर व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी झाझा के लक्ष्मीपुर तथा सूर्यगढ़ा के कजरा में सभा को संबोधित करेंगे।