बिहार को साधने पहुंचे भाजपा के चाणक्य अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पटना पहुंचे हैं। वे तीन दिनों तक बिहार में एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। पटना के होटल मौर्या में उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ताजा खबरों के लिए जागरण के साथ जुड़े रहें।

पटना के होटल मौर्या में समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। जागरण
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। देर रात पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों एवं चुनाव प्रबंधन समिति के साथ उन्होंने बैठक की। शुक्रवार को राजधानी में ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे सारण जिले के तरैया प्रखंड स्थित मंझोपुर खेल मैदान में भाजपा प्रत्याशी जनक सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीआइजी नीलेश कुमार, जिलाधिकारी अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक डाक्टर कुमार आशीष ने स्थल का निरीक्षण किया। जनक सिंह के नामांकन में शामिल होने के बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार वे तीन दिनों तक बिहार में रहकर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। अमित शाह के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनाेद तावड़े के अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।