Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव को लेकर अमित शाह ने दिल्ली में बुलाई BJP की बैठक, सीट शेयरिंग पर हो सकती है चर्चा

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 09:02 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 3 सितंबर को दिल्ली में भाजपा की बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल दोनों उपमुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। 15 सितंबर के बाद चुनाव अधिसूचना की संभावना है। बैठक में सर्वे रिपोर्ट विधायकों के खिलाफ लहर और सीट बंटवारे पर चर्चा होगी।

    Hero Image
    दिल्ली में अमित शाह ने बुलाई बिहार भाजपा की बैठक। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन सिंतबर को दिल्ली में बिहार भाजपा की बैठक बुलाई है।

    बिहार से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आदि नेता बैठक में सम्मिलित होंगे।

    15 सितंबर के उपरांत बिहार में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने वाली है। ऐसे में तीन को होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

    बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी विनोद सिंह तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया एवं क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ को आमंत्रित किया गया है।

    भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार बैठक में पार्टी की ओर से कराए गए विभिन्न सर्वे रिपोर्ट, विधायकों की क्षेत्र में सत्ता विरोधी लहर एवं गठबंधन के सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग आदि बिंदुओं पर चर्चा प्रस्तावित है।

    माना जा रहा है कि चुनाव को लेकर यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण होगी। पीएम मोदी लगातार बिहार पर नजर बनाए हुए हैं। 13 सितंबर को वह बिहार आ रहे हैं और पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले 2 सितंबर को पीएम मोदी वर्चुअली बिहार को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बिहार में विपक्ष वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहा है और जमीन पर जनता से मुलाकात कर आने वाले चुनाव के लिए अपनी जमीन को मजबूत करने के प्रयास में जुटा हुआ है।