Amit Shah Bihar Visit: बिहार पहुंचे अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया टास्क, दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाना लक्ष्य
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पटना पहुंचे। वे रोहतास में शाहाबाद और मगध के 20 जिलों के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। पटना में अमित शाह के स्वागत के लिए डालमियानगर खेल मैदान से कैनाल रोड तक सजावट की गई है।

संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन (रोहतास)। बिहार दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने रोहतास के नाल रोड स्थित ललन सिंह स्पोर्ट्स क्लब मैदान में कहा कि सिर्फ बीजेपी एक पार्टी है जहां बूथ अध्यक्ष पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता हैl मैं भी अपने पार्टी में कभी बूथ अध्यक्ष ही था l
अमित शाह ने शाहाबाद व मध्य बिहार के दस जिलों के चुनिंदा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां से संकल्प लेकर जाना है कि इस क्षेत्र की 80 प्रतिशत सीट एनडीए के पास होl
उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा लालू राबड़ी बिहार को समृद्ध कर सकते हैं क्या l उनके कार्यकाल में लैंड फार जॉब, चारा व अलकतरा घोटाला हुआ l यह लोग सिर्फ अपना और अपने परिवार का सोचते हैंl
उन्होंने कहा अभी राहुल बाबा यात्रा करके गए हैं क्या आपको इसका विषय पता हैl यात्रा का विषय शिक्षा, बिजली, सड़क, रोजगार नहीं थाl यात्रा का विषय था बल्कि घुसपैठियों बचाव यात्रा कर रहे थेl
उन्होंने कार्यकर्ताओं क़ो मालिक कह सम्बोधित किया lपूछा आप बताइए किसी का वोट काटा है क्या? शाह ने यह चुनाव दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाने का चुनाव है l
उन्होंने मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार के विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं, ऑपरेशन सिंदूर में देश की शक्ति, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने, 125 यूनिट फ्री बिजली देने,ममता, आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय की बढ़ोतरी,सासाराम पटना, दिल्ली कोलकता एक्सप्रेस वे का निर्माण समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक मतदाताओं क़ो पहुंचाएं। कहा आप संकल्प लेकर जाइए मोदी जी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनानी है l
सभा को प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने भी संबोधित किया l मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,मंत्री प्रेम कुमार, संतोष कुमार,विनोद तावड़े भी मौजूद थेl
इससे पहले बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में 30 मिनट तक बातचीत हुई।
#WATCH | Patna | Union Home Minister Amit Shah met Bihar CM Nitish Kumar in Patna pic.twitter.com/yaziJydPAC
— ANI (@ANI) September 18, 2025

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।