वैभव सूर्यवंशी की चर्चा के बीच तीन और क्रिकेटरों ने रचा इतिहास, पहली बार भारतीय टीम में बिहारी तिकड़ी
इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय ए टीम में बिहार के तीन क्रिकेटरों का चयन किया गया है। अभिमन्यु ईश्वरन की आगुआई वाली टीम में पटना के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन गोपालगंज के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और सासाराम के तेज गेंदबाज आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है।

अक्षय पांडेय, पटना। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में राजस्थान रायल्स के लिए ताबड़तोड़ शतक लगाकर सुर्खियों में आए समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी की चर्चा के बीच भारतीय टीम में तीन खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित अभिमन्यु ईश्वरन की आगुआई वाली भारतीय ए टीम में बिहार के तीन क्रिकेटरों का चयन किया गया है।
पटना के रहने वाले हैं ईशान किशन
पटना के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, गोपालगंज के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और सासाराम के तेज गेंदबाज आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब देश के लिए एक साथ बिहार के तीन क्रिकेटर मैदान पर उतरेंगे।
केंद्रीय अनुबंध में भी शामिल किए गए हैं तीनों
इसके साथ ही तीनों खिलाड़ी बीसीसीआइ के केंद्रीय अनुबंध में भी शामिल किए गए हैं। ईशान, मुकेश और आकाशदीप सी श्रेणी में हैं। इसके तहत तीनों के सालाना एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इंडिया ए का पहला मुकाबला 30 मई से दो जून और दूसरा मैच चह से नौ जून तक होगा।
हालिया प्रदर्शन के दम पर बनाई जगह
तीनों ने अपने हालिया प्रदर्शन के दम पर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रहे 26 साल के ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए आइपीएल के पहले मैच में शानदार शतक लगाया था।
लखनऊ जायंट्स के खिलाफ मुकेश ने दिलाई थी जीत
31 वर्षीय मुकेश कुमार ने लखनऊ जायंट्स के खिलाफ चार महत्वपूर्ण विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 28 वर्षीय आकाशदीप को बीते वर्ष भारतीय टेस्ट टीम और इस साल लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलते हुए किफायती गेंदबाजी का उपहार मिला है।
बिहार से रणजी नहीं खेलते ईशान, मुकेश और आकाशदीप
हालांकि, तीनों क्रिकेट अभी बिहार से रणजी ट्राफी नहीं खेलते हैं। ईशान किशन झारखंड और मुकेश कुमार एवं आकाशदीप पश्चिम बंगाल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं। इसी तरह सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बिहार से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैंं।
पहले भी तीनों कर चुके हैं भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आइपीएल खेलने वाले ईशान किशन, दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख गेंदबाज मुकेश कुमार और लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी की महत्वपूर्ण कड़ी आकाशदीप पहले भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
ईशान वनडे में लगा चुके हैं दोहरा शतक
ईशान किशन के नाम वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों में 200 रन बनाए थे। यह डबल 100 उन्होंने वर्ष 2022 में लगाया था। फिर खराब प्रदर्शन के कारण ईशान कुछ दिन भारतीय टीम से बाहर भी रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।