Bihar Politics: 'बिहार में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए', कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने क्यों कहा ऐसा?
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों नेताओं का पटना आना-जाना हो रहा है। इसी क्रम में आज अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा पटना पहुंचीं। इस दौरान अल्का लांबा ने नीतीश सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। अल्का लांबा ने कहा कि हमने बिहार में एक सर्वे किया और चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आए हैं।
एजेंसी, पटना। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा आज पटना पहुंची। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है।
बिहार में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने हैं। इसी को लेकर लगातार नेताओं का बिहार आना-जाना लगा हुआ है। इसी क्रम में आज अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा पटना पहुंची।
अल्का लांबा ने कहा कि हमने बिहार में एक सर्वे किया और चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आए। बिहार और आधुनिक भारत में आज भी महिलाएं और बेटियां माहवारी में कपड़ा इस्तेमाल कर रही हैं और गंभीर बीमारियों का शिकार हो रही हैं।
महिला कांग्रेस ने ये जिम्मेदारी ली है कि हम बिहार की अपनी इन मां, बहन, बेटियों को जो महंगाई, गरीबी की वजह से पैड इस्तेमाल नहीं कर रही हैं कपड़े का इस्तेमाल कर रही हैं, उन्हें फ्री सेनेटरी वेंडिंग मशीन देंगे।
आज मैं खुशी से कहती हूं कि यह पैड बिहार की महिलाएं ही तैयार कर रही हैं जिससे उन्हें काम भी मिल रहा है। हमारी बिहार की 1 लाख बहनों को अगले दो दिन में हम पैड का फ्री वितरण करके कपड़ा मुक्त करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि बिहार की महिलाओं को इससे रोजगार मिल रहा है और वह पैड बना रही हैं।
पैकेट पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर दिखाते हुए अल्का लांबा ने तंज कसा कि यहां फोटो तो नीतीश कुमार और मोदी जी की होनी चाहिए थी क्योंकि, हाईकोर्ट ने आपको सेनेटरी पैड की मशीन लगाने को कहा था, लेकिन आपकी सरकार फेल हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।