Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में शराब तस्‍कर नये साल के जश्‍न की तैयारी में, आर्मी इंटेलिजेंस ब्‍यूरो की सूचना पर मिला शराब लदा ट्रक

    By Shubh NpathakEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2020 08:57 AM (IST)

    पटना जिले के मनेर में शराब की बड़ी खेप बरामद जक्कनपुर में दो डिलीवरी ब्याय सहित चार शराब तस्कर गिरफ्तार सौ से अधिक शराब के ग्राहकों का सामने आया नाम तीन बड़े तस्कर की हुई पहचान कल ही सासाराम में मिली थी शराब लदी ट्रक

    Hero Image
    पटना जिले के मनेर में पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप। जागरण

    पटना, जागरण संवाददाता। नये साल के जश्‍न की तैयारी में शराब तस्‍कर भी जुट गये हैं। पूरे बिहार में इस सप्‍ताह शराब की कई बड़ी बरामदगी हुई है। मनेर के व्‍यापुर में आर्मी इंटेलिजेंस ब्‍यूरो (Army intelligence bureo) की सूचना पर बुधवार की सुबह शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। यहां शराब को जैविक खाद की बोरियों के बीच छिपाकर लाया गया था। मामले में पांच वाहन भी जब्‍त किए गए हैं। पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी है। मंगलवार को सासाराम में गिट्टी लदे ट्रक से शराब की बड़ी खेप मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने पकड़ी 200 कार्टून अंग्रेजी शराब

    आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो, दानापुर की सूचना पर मनेर के व्यपुर से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। शराब जैविक खाद लदे एक ट्रक के अंदर छिपाई गई थी। समझा जाता है कि नए साल के जश्न में सप्लाई की तैयारी चल रही थी। मिली जानकारी के अनुसार दानापुर इंटेलिजेंस ब्यूरो को सूचना मिली कि शराब माफिया बड़ी मात्रा में शराब लेकर मनेर के व्यापुर स्थित एक बगीचे में उतार रहे हैं। उतारने के बाद इसे अन्य जगहों पर ले जाने के लिए चार छोटी गाड़ियां भी तैयार खड़ी हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो के सदस्यों ने बगैर मनेर पुलिस की सूचना दिए ही पहले वहां खुद पहुंच गए और स्थिति को वाच करने लगे। मामले की पुष्‍ट‍ि के बाद मनेर पुलिस को सूचना दी गई। जब सूचना के काफी देर बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो इंटेलिजेंस के अफसरों ने पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मनेर पुलिस मौके पर पहुंची।

    200 कार्टन शराब लदी थी ट्रक पर

    छापेमारी में जैविक खाद लदे ट्रक संख्या यूपी 77 n 8641 पर 200 कार्टन अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। शराब विभिन्न साइज और विभिन्न कंपनियों के जिसमें बियर भी शामिल है। बगल से ही एक ई रिक्शा, एक ऑटो, एक कार एवं एक बाइक बरामद भी हुई है। बताया जा रहा है कि इन वाहनों से शराब को आगे ले जाने की तैयारी थी। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मनेर में लगातार बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी जा रही है।

    जक्‍कनपुर में शराब के साथ पकड़े गये डिलीवरी ब्‍वाय

    इधर, जक्कनपुर थाने की पुलिस मंगलवार को शराब के साथ दो डिलीवरी ब्याय और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 28 लीटर शराब बरामद हुई है। पूछताछ में तीन बड़े शराब तस्कर का नाम उजागर हुआ है। जक्कनपुर थानेदार ने मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ और तस्करों का नाम सामने आया है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

    डिलीवरी ब्वाय के जरिए पकड़े गए दोनों तस्कर

    रात नौ से रात 12 बजे होटलों की चेकिंग के साथ वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस कंकड़बाग निवासी निक्की कुमार को झोले में शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी आकाश का नाम बताया। पुलिस ने जब आकाश को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि वह गर्दनीबाग निवासी दूसरे आकाश कुमार से शराब लेता है। पुलिस ने गर्दनीबाग से दूसरे आकाश को गिरफ्तार की। तब उसने अपने साथी मुकेश के बारे में जानकारी दी, जो गर्दनीबाग का निवासी है। पुलिस उसे मंगलवार को शराब के साथ गिरफ्तार कर ली।

    एक शिफ्ट में मिलता था तीन सौ रुपया

    पूछताछ में  निक्की ने बताया कि आकाश और उसे एक शिफ्ट में तीन-तीन सौ रुपये मिलते थे। एक शिफ्ट में दोनों आठ से दस जगह शराब पहुंचा रहे थे। इनके मोबाइल में 30 से अधिक लोगों के नंबर मिले, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वहीं पकड़े गए तस्करों के मोबाइल से करीब 70 लोगों का मोबाइल नंबर मिला, जिनकी तस्करों से बातचीत हुई है। ऐसे सभी लोग पुलिस के रडार पर हैं।