Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में महिला सिपाही के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 20 May 2017 09:46 PM (IST)

    पटना जिले के बख्तियारपुर में महिला सिपाही के घर से देशी और विदेशी शराब बरामद हुई है। इस मामले में तीन को गिरफ्तार किया गया है।

    पटना में महिला सिपाही के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

    पटना [जेएनएन]। जिनपर शराबबंदी को लागू कराने की जिम्मेदारी है, वही इसके कारोबार में संलिप्त हैं। पिछले दिनों राजधानी के बेउर और जक्कनपुर थाने के शराब के कारोबार में लिप्त पाए जाने के बाद शनिवार को एक महिला सिपाही ने खाकी को शर्मसार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में उसके घर पर धमकी पुलिस टीम ने शराब का धंधा पकड़ा। तस्करी के आरोप में सिपाही माला देवी को उसके देवर रवींद्र यादव और किराएदार अजय कुमार के साथ गिरफ्तार किया। माला के घर से 19 पाउच देसी और विदेशी शराब की आधी भरी बोतल बरामद हुई। उसके अनैतिक कार्यों मेंं लिप्त होने और काली कमाई के सुबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं।

    टीम पहुंची तो चल रहा था कारोबार
    बाढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी को सूचना मिल रही थी कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नया टोला माधोपुर में रहने वाली महिला सिपाही शराब बिकवा रही है। हर दिन उसके यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसके बाद थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर माला के घर धावा बोला गया।

    मकान की पहली मंजिल पर माला अपने देवर रवींद्र के साथ मिली। वहीं उसका किराएदार अथमलगोला निवासी अजय कुमार दूसरे कमरे में देसी शराब के पाउच की गिनती कर रहा था। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। माला के नाबालिग बेटे से भी पुलिस ने पूछताछ की। 

    कई पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद
    माला के घर की तलाशी के क्रम में पुलिस को कई बैंकों की पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड मिले। इसके अलावा तीन पैन कार्ड, पहचानपत्र और 10,100 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस को कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला है, जिससे माला के कई तरह के अवैध धंधों में संलिप्त होने की ओर इशारा कर रहे हैं। उन बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। पुलिस उसके बैंक खातों को खंगाल रही है। काली कमाई से बनाई गई चल-अचल संपत्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है।

    पहले भी हुई थी धरपकड़
    माला और उसके परिवार वालों के खिलाफ मोहल्ले के लोगों ने कई बार थाना पुलिस से शिकायत की थी। स्थानीय नागरिकों की मानें तो शराब बेचने और तस्करी करने के अलावा माला कई अनैतिक कार्यों में संलिप्त है। शिकायत के बाद पुलिस ने कई बार उसके देवर और किराएदार को हिरासत में लिया, लेकिन माला ने उन्हें रिहा करवा लिया। इसके बाद वह मोहल्ले के लोगों से झगड़ा करती थी।

    शनिवार को जब पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोग उग्र हो गए और उन्होंने माला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। थाना पुलिस को चेताया कि यदि उसे छोड़ा गया तो वे सड़क पर उतर जाएंगे। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया, जिसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ।

    अनुकंपा पर मिली है नौकरी
    पति हरेंद्र प्रसाद यादव की मौत के बाद माला को अनुकंपा पर सिपाही की नौकरी मिली है। वर्तमान में वह सचिवालय स्थित अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) में सेवारत है। उसकी गिरफ्तारी की सूचना विभाग को दे दी गई है। रविवार को उसका निलंबन होना तय माना जा रहा है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने की तैयारी है।

    यह भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा: बिहार में कम उम्र के बच्चों से हत्याएं करा रहे गैंगस्टर

     महिला सिपाही और उसके रिश्तेदार तथा सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। नए शराबबंदी कानून के तहत सिपाही का मकान जब्त किया जाएगा। उसकी संपत्ति का आकलन कराया जा रहा है।

    -मनु महाराज, एसएसपी 

    यह भी पढ़ें: जीजा से हुआ प्यार, महिला ने पति को फोन परदिया तलाक