Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पहले विवादों में अक्षय की Laxmi Bomb, हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोेप पर ऐसा बोले पटना के युवा

    By Shubh NpathakEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 01:41 PM (IST)

    बॉलीवुड स्‍टार अक्षय कुमार और नवोदित अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्‍म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्‍म का नाम लक्ष्‍मी बम रखा गया था। विवाद के बाद इस नाम से बम शब्‍द हटा दिया गया है।

    Hero Image
    Laxmmi Bomb Trailer विवाद के बाद यू-ट्यूब पर ट्रेलर में लाइक और डिसलाइक का ऑप्शन बंद कर दिया गया है।

    पटना, जेएनएन। अक्षय कुमार और किराया आडवाणी की फ़िल्म "लक्ष्मी" को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्‍म का नाम पहले "लक्ष्मी बॉम्ब" रखा गया था। काफी विरोध के बाद फिल्‍म के नाम में हल्‍का बदलाव किया गया है, लेकिन विवाद खत्‍म अब भी नहीं हुअा  है। विरोध करने वालों का कहना है कि पहले तो इस फ़िल्म के जरिये हिंदू भावनाओं को आहत किया जा रहा है। फिल्‍म के जरिये देवी का अपमान किया गया। विरोधी धड़े का कहना है कि यह फिल्‍म लव-जिहाद को बढ़ावा देगी। वहीं एक बड़ा तबका इस फिल्‍म के समर्थन में भी बोल रहा है। कुल मिलाकर ये फ़िल्म अभी चर्चा में बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन के बाद बड़े स्‍टार की पहली फिल्‍म

    ऐसा कहा जा रहा है कि महामारी में लगे लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में बड़े स्टार की ये पहली फ़िल्म आने वाली है तो बड़ी कमाई के आसार भी हैं। विवाद कि वजह से ही फिल्‍म को रिलीज से पहले ही अच्‍छी पब्लिसिटी भी मिल गई है। इसको लेकर पटना के युवाओं की राय अलग-अलग है।

    युवा बोले- लव जिहाज को बढ़ावा देता है बॉलीवुड

    आयुष का कहना है कि बॉलीवुड लव-जिहाद को बढ़ावा देता है। इससे ऐसा कार्य करने वालों में हिम्मत आती है और वे अपने मंशा में आसानी से सफ़ल हो जाते हैं। लड़कियों को और जागरूक करने की जरूरत है। भाग्‍य का कहना है कि लव-जिहाद बहुत बड़ा अपराध है। इसके लिए कड़ी सजा होनी चाहिए। इसके प्रति समर्थन जताने वाले बॉलीवुड की आलोचना करना बेहद जरूरी है। हमें इनसब के खिलाफ़ एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।

    एक धड़ा सिनेमा को मनोरंजन तक सीमित रखने के पक्ष में

    दिव्‍या की राय विरोध करने वालों से उलट है। उनका कहना है कि सिनेमा का काम हमारा मनोरंजन करना है और इसे मनोरंजन तक ही सीमित रखना चाहिए। विरोध करने वाले अक्सर किसी भी बात का विरोध कर देते हैं। फ़िल्म पहले पूरी आ जाने का इंतज़ार करना चाहिए। पूजा का कहना है कि विरोध जैसी कुछ बात है भी या नहीं वो फ़िल्म पूरी आने पर पता चलेगा। विरोध आधी बात पर हो रहा है, लव-जिहाद का एंगल है भी या नहीं, ये भी अभी पूरी तरह से नही पता। नाम तो बदल दिया गया हैं, देखते हैं फिल्‍म में क्या है।