JEE Advanced Result 2019: पटना की आकृति बनीं गुवाहाटी जोन की गर्ल्स टॉपर, देखें टॉप 5 की लिस्ट
JEE Advanced Result 2019 का रिजल्ट आज जारी हो रहा है। गोहाटी जाेन में पटना की आकृति ने टॉप किया है। हालांकि वेबसाइट में गड़बड़ी के कारण अभ्यर्थी रिज ...और पढ़ें

पटना, जेएनएन। JEE Advanced Result 2019 LIVE Updates: आइआइटी में नामांकन के लिए आयोजित जेईई एडवांस का रिजल्ट शुक्रवार को आइआइटी रुड़की ने जारी कर दिया। इसमें हाजीपुर के अर्चित बुबना ने ऑल इंडिया में ओवरऑल तीसरा स्थान हासिल किया है। गुवाहाटी जोन में छात्रा वर्ग में पटना के बुद्धा कॉलोनी की आकृति टॉपर रही है। उसकी ऑल इंडिया रैंक 817 है। बिहार समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्य गुवाहाटी जोन में ही आते हैं। हालांकि पटना के छात्रों का प्रदर्शन इस बार संतोषजनक नहीं रहा। चार साल में पहली बार गुवाहाटी जोन का टॉपर बिहार से नहीं है।
गुवाहाटी जोन में असम के प्रदीप्त पराग बोरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी ऑल इंडिया में 28वीं रैंक है। गुवाहाटी जोन के टॉप-5 में दूसरे नंबर अकीब नवाज है, जिसकी ऑल इंडिया रैंक 77 है। वह झारखंड के पलामू जिले का रहने वाला है। तीसरे स्थान पर पटना के करबिगहिया का पवन कुमार है। उसने ऑल इंडियामें 259वीं रैंक हासिल की है। उसके पिता स्टेशन के पास करबिगहिया में बेकरी की दुकान चलाते हैं। गुवाहाटी जोन में चौथे स्थान पर समस्तीपुर के विवेक चौधरी है, जिसे ओवरऑल 474वीं रैंक मिली है। पांचवें स्थान पर 525वीं रैंक प्राप्त कर नवादा का अमन कुमार है।
जेईई मेन में क्वालीफाई करने के बाद देश भर में एक लाख 61 हजार 319 छात्र-छात्राएं जेईई एडवांस में शामिल हुए थे। इसमें से 38,705 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। क्वालीफाई अभ्यर्थियों में 33,349 छात्र और 5,356 छात्राएं हैं। पिछले साल देशभर के 23 आइआइटी में 11 हजार 279 सीटों पर नामांकन हुआ था। इनमें से छात्राओं के लिए 800 सीटें आरक्षित थी। इस बार 10 फीसद सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। इस कारण आइआइटी में कम से कम 10 फीसद सीटें बढ़ेंगी। जोसा की ओर से सीट मैट्रिक्स 16 जून को जारी किया जाएगा।
अभयानंद सुपर-30 के 21 में 15 छात्र क्वालीफाई
अभयानंद सुपर-30 के 21 में से 15 छात्रों ने इस बार जेईई एडवांस में क्वालीफाई किया है। सबसे बेहतर 2160 रैंक दरियापुर, बड़हिया के सत्यम कुमार ने प्राप्त किया है। उसके पिता अमरनाथ सिंह ऑटो चालक हैं। आरा के शोभी ठुमरा गांव के छोटे किसान जितेंद्र कुमार सिंह के बेटे अभिषेक कुमार ने ओबीसी कैटेगरी में 748वीं रैंक प्राप्त की है। औरंगाबाद के अंकित कुमार ने ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 306 रैंक प्राप्त की है। उसके पिता वेंकटेश पांडेय खेती करते हैं।
रिजल्ट के आंकड़े
कुल अभ्यर्थी -1,61,319
क्वालीफाई - 38,705
छात्रों की संख्या -33,349
छात्राओं की संख्या- 5,356
सामान्य अभ्यर्थी -15,566
सामान्य ईडब्ल्यूएस- 3,636
ओबीसी- 7,651
एससी-8,758
एसटी- 3,094
गुवाहाटी जाेन के टॉप 5 की लिस्ट
- प्रदीप्ता पराग बोरा- 28वीं रैंक
- अकूब नवाज- 77वीं रैंक
- पवन कुमार- 259वीं रैंक
- विवेक चौधरी- 474वीं रैंक
- अमन कुमार- 525वीं रैंक
2019 के JEE Advanced के रिजल्ट चेक करने के Steps
Step 1- ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।
Step 2 - होमपेज पर JEE Advanced 2019 Result Link पर क्लिक करें।
Step 3 - लॉग इन में आवश्यक डिटेल भरें।
Step 4 - आपकी स्क्रीन पर JEE Advanced 2019 का रिजल्ट दिखाई देगा।
Step 5 - रिजल्ट को डाउनलेाड करें और उसका प्रिंटआउट निकालें।
कब होगी काउंसलिंग
आइआइटी और एनआइटी में नामांकन के लिए ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) 16 जून से काउंसिलिंग का आयोजन करेगा। सीट आवंटन की प्रक्रिया 19 जून, 2019 से शुरू होकर 17 जुलाई, 2019 तक चलेगी। जेईई एडवांस 2019 में उम्मीदवारों द्वारा हासिल किए गए रैंक सभी 23 प्रतिभागी आईआईटी द्वारा ग्रेजुएशन स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्वीकार किए जाते हैं।
नामांकन के लिए यहां कर सकते हैं आवेदन
आईआईटी जेईई एडवांस 2019 के रिजल्ट के आधार पर राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, रायबरेली (RGIPT), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरु (IISc), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIST), छह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ( आईआईएसईआर) में प्रवेश के लिए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।