Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना एयरपोर्ट पर बनेगा एटीसी का टावर, 500 किमी दूर से ही फ्लाइट को किया जा सकेगा नियंत्रित

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2022 06:27 AM (IST)

    पटना एयरपोर्ट पर विमान यातायात के लिए बढ़ेगी क्षमता एटीसी टावर बन जाने के बाद रनवे का हो सकेगा और अधिक बेहतर इस्‍तेमाल अधिक उड़ानों के संचालन में मिलेगी मदद देश के चुनिंदा व्‍यस्‍त एयरपोर्ट में एक है पटना

    Hero Image
    पटना एयरपोर्ट पर बढ़ाई जा रहीं सुविधाएं। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पटना एयरपोर्ट पर नवीनीकरण का काम जारी है। टर्मिनल भवन सहित अन्य निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। इसी कड़ी में एयरपोर्ट पर 25 मीटर ऊंचा एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर बनना है। इसके निर्माण में करीब 23 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एटीसी टावर से एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन की क्षमता काफी बढ़ जाएगी। टावर में लगे अत्याधुनिक उपकरण व रडार से 500 किलोमीटर दूर से ही उड़ानों को नियंत्रित किया जा सकेगा। रनवे व्यस्त होने की सूचना पायलट को काफी पूर्व दे दी जाएगी, जिससे वे उड़ान की गति को नियंत्रित कर सकेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पटना एयरपोर्ट देश के व्यस्ततम 12 एयरपोर्ट में एक है। यहां से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके मद्देनजर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआइ) पटना एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल भवन सहित अन्य भवनों का निर्माण करा रहा है। इससे पहले तक पटना एयरपोर्ट पर अलग से कोई एटीसी टावर नहीं था। एयरपोर्ट भवन स्थित एटीसी कार्यालय से उड़ानों का संचालन किया जा रहा था। एयरपोर्ट पर एटीसी टावर बनने के बाद वहां से वर्तमान से करीब दोगुने उड़ानों का सुचारू रूप से संचालन किया जा सकेगा। इसको लेकर एयरपोर्ट पर अलग से 25 मीटर ऊंचा एटीसी टावर के निर्माण की योजना है।

    • 25 मीटर ऊंचे टावर में रडार सहित कई अत्याधुनिक उपकरण लगेंगे
    • 360 डिग्री में एटीसी अधिकारी व कर्मी देख सकेंगे उड़ानों का संचालन 
    • 23 करोड़ रुपये होगा निर्माण पर खर्च, उड़ानों के संचालन में होगी आसानी

    एटीसी कर्मी 360 डिग्री में देख सकेंगे उड़ानों का संचालन

    एएआइ के वरीय अधिकारी ने बताया कि एटीसी टावर का निर्माण एयरपोर्ट परके बीचोबीच कराया जा रहा है। टावर के ऊपरी हिस्से में एटीसी कर्मियों के बैठने की व्यवस्था होगी। एटीसी कर्मी 360 डिग्री में उड़ानों का संचालन देख सकेंगे। टावर में काम्युनिकेशन, नेविगेशन और सर्विलांस के अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। इससे हर मौसम व परिस्थिति में निर्बाध रूप से उड़ानों का संचालन किया जा सकेगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner