Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Pollution Bihar: प्रदेश की हवा फिर हुई खतरनाक, 419 तक पहुंचा भागलपुर का AQI, पटना और बाकी शहरों का ये है हाल

    Bihar News वातावरण में नमी बढ़ने के कारण प्रदूषण की स्थिति काफी खराब हो गई है। सोमवार को भागलपुर राज्य का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 419 रिकॉर्ड किया गया। पटना का एक्यूआइ भी 351 पहुंच गया। आरा छपरा सासाराम राजगीर सहरसा एवं अररिया में भी प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब रही। मौसम में सुधार होने के बाद प्रदूषण को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी।

    By Niraj Kumar Edited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 30 Jan 2024 08:13 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। सोमवार को भागलपुर राज्य का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा, यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 419 रिकार्ड किया गया। पटना का एक्यूआइ भी 351 पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा, छपरा, सासाराम, राजगीर, सहरसा एवं अररिया में भी प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब रही। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डीके शुक्ला का कहना है कि वातावरण में नमी बढ़ने के कारण प्रदूषण की स्थिति काफी खराब हो गई है।

    उसे नियंत्रित करने के लिए पर्षद की ओर से समुचित कदम उठाए गए हैं। पर्यावरणविदों का कहना है कि मौसम में सुधार होने के बाद प्रदूषण को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी।

    प्रदूषित स्थलों पर जाने से बचने की जरूरत

    राज्य के वातावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने पर चिकित्सकों ने लोगों को सावधान किया है। पीएमसीएच के हार्ट रोग विशेषज्ञ डा.अशोक कुमार का कहना है कि प्रदूषण के कारण बीपी के मरीजों को परेशानी देखी जा रही है। ऐसे में लोगों को प्रदूषण वाले स्थलों से दूर रहने की जरूरत है। खासकर निर्माण स्थलों से। प्रदूषण के कारण एलर्जी की समस्या भी काफी गंभीर हो गई है।

    खतरनाक और सबसे खराब हवा

    शहर : प्रदूषण की स्थिति (एक्यूआइ में)

    भागलपुर -419

    सहरसा : 364

    छपरा : 353

    पटना : 351

    अररिया : 339

    आरा : 336

    राजगीर : 328

    सासाराम : 301

    300 एक्यूआइ से कम वाले शहर

    स्थान- एक्यूआइ

    मुजफ्फरपुर : 262

    बिहारशरीफ : 244

    कटिहार : 242

    हाजीपुर : 214

    गया : 211

    मोतिहारी : 185

    अरेराज : 178

    सिवान : 137

    देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहर

    स्थान- एक्यूआइ

    हनुमानगढ़ : 419

    श्रीगंगानगर : 400

    नई दिल्ली : 353

    नोयडा : 332

    भिवाडी : 321

    धौलपुर : 301

    प्रदूषण के मानक

    0 से 50 : अच्छा

    50 से 100 : संतोषजनक

    101 से 200 : मध्यम

    201 से 300 : खराब

    301 से 400 : बहुत खराब

    401 से अधिक : खतरनाक

    यह भी पढ़ें-

    Land For Job Scam: ईडी ने 10 घंटे में लालू से पूछे 60 सवाल, आज तेजस्‍वी की बारी; मीसा के मनाने पर शांत हुए कार्यकर्ता

    Lalu Yadav: लंबी पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से बाहर निकले लालू यादव, समर्थकों के भारी हुजूम के बीच हुए रवाना