Move to Jagran APP

होली से पहले आसमान छूने लगा पटना का हवाई किराया, स्‍पेशल ट्रेनों का हाल कुछ यही है हाल; जानिए

Trains and Flights For Bihar होली से पहले आसमान छूने लगा पटना का विमान किराया। दिल्ली से पटना का हवाई किराया डबल से अधिक हो गया है। किराया अभी और बढ़ना तय है। ट्रेनों में तो सीटें ही खाली नहीं हैं। पर्व में घर लौटना हुआ मुश्किल हो गया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sun, 14 Mar 2021 06:29 AM (IST)Updated: Mon, 15 Mar 2021 06:04 AM (IST)
होली से पहले आसमान छूने लगा पटना का हवाई किराया, स्‍पेशल ट्रेनों का हाल कुछ यही है हाल; जानिए
होली में बिहार लौटने वालों की मुश्किल हुई राह। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Trains and Flights For Bihar देश के दूसरे राज्‍यों में रहने वाले बिहारियों के लिए होली में घर लौटने की राह मुश्किल होती जा रही है। जिन लोगों ने होली में घर आने का इंतजाम यानी रेल (rail reservation) या हवाई टिकट (Flights for Bihar) की व्‍यवस्‍था पहले कर ली थी, वे तो निश्चिंत हैं, लेकिन जिनकी छुट्टी अब कंफर्म हो रही है, वे घर लौटने में फेल भी हो सकते हैं। इसके पीछे वजह यह है कि होली से ठीक पहले बिहार आने वाले सभी विमानों का किराया (flight fare for Patna airport) आसमान छूने लगा है। दूसरी तरफ बिहार आने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनों की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। होली स्‍पेशल ट्रेनें (Holi special trains) चलाने के लिए रेलवे ने अभी कोई ऐलान नहीं किया है और कोरोना (corona virus) के मामले फिर से बढ़ने के ट्रेंड को देखते हुए इसकी उम्‍मीद भी अब कम ही बची है।

loksabha election banner

पटना और दरभंगा एयरपोर्ट आने वाले विमानों का किराया बढ़ा

देश के दूसरे शहरों से जिन्हें घर आना है, वे या तो पहले ही विमानों में टिकट आरक्षित करवा चुके हैं या अभी बुक करने लगे हैं। इस कारण किराया बढ़ गया है। सबसे अधिक दिल्ली से पटना आने वाले विमानों का किराया बढ़ा है। दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों का भी कुछ ऐसा ही हाल है।

तीन हजार की बजाय 8500 तक पहुंचा दिल्‍ली का किराया

पहले जहां दिल्ली से पटना का किराया 3000 रुपये के आसपास लगता था, अब बढ़कर 8500 रुपये तक पहुंच गया है। एक-दो दिनों में किराया और भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। दूसरी ओर, होली में ट्रेनों से घर आने वालों को भी निराशा ही हाथ लग रहा है। अभी तक रेल प्रबंधन की ओर से कोई भी होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन किए जाने की घोषणा नहीं की गई है। नियमित स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह हाउसफुल हो चुकी हैं। नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, गोवा, सूरत, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता आदि शहरों से आने वाली ट्रेनों में आरक्षण मिलना संभव नहीं।  

अलग-अलग रूटों पर फ्लाइट का किराया (रुपयों में)

  • दिल्ली-पटना - 8500
  • मुंबई-पटना -   9000
  • बेंगलुरु-पटना - 8000
  • हैदराबाद-पटना - 6000
  • चेन्नई-पटना -  8000
  • अहमदाबाद - पटना 7000
  • कोलकाता-पटना - 5500
  • गुवाहाटी-पटना - 5500
  • अमृतसर-पटना - 8500
  • लखनऊ-पटना-  6000

पटना आने वाली ट्रेनों की स्थिति

  • 02310 राजधानी एक्स : हाउसफुल
  • 02394 संपूर्णक्रांति एक्‍स : हाउसफुल
  • 02392 श्रमजीवी एक्स : हाउसफुल
  • 22802 मगध एक्स : हाउसफुल
  • 02424 गुवाहाटी राजधानी एक्‍स : हाउसफुल
  • 02304 पूर्वा एक्स : हाउसफुल
  • 05484 महानंदा एक्‍स : हाउसफुल
  • 02368 विक्रमशिला एक्‍स : हाउसफुल
  • 03484 फरक्का एक्‍स : हाउसफुल
  • 03392 हमसफर एक्‍स : हाउसफुल
  • 02296 संघमित्रा एक्‍स : हाउसफुल
  • 02792 सिकंदराबाद एक्‍स : हाउसफुल
  • 02141 एलटीटी एक्‍स : हाउसफुल
  • 02149 पुणे एक्स : हाउसफुल
  • 02351 हावड़ा आरजेपीबी एक्‍स : हाउसफुल

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.