Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले 4 शहरों में तैयारी, हर हालात से निपटेंगे; एयर एंबुलेंस भी तैनात रहेगी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:17 AM (IST)

    बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने के लिए एयर एंबुलेंस किराए पर लेने का फैसला किया है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने इसके लिए टेंडर जारी किया है। यह एयर एंबुलेंस पटना गया दरभंगा और पूर्णिया में तैनात रहेगी और घायलों को देश के किसी भी अस्पताल में पहुंचा सकेगी।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव के दौरान पटना, गया के साथ दरभंगा व पूर्णिया में तैनात रहेंगी एयर एंबुलेंस

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते व्यवस्था का चाक चौबंद करते हुए सरकार ने चुनाव के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना या नक्सली हिंसा की घटनाओं में घायलों के बचाव की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एयर एंबुलेंस को किराये पर लेने की पहल शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य स्वास्थ्य समिति ने पूरी तरह से उपकरणों से लैस एयर एंबुलेंस को एजेंसी के माध्यम से किराये पर लेने का टेंडर जारी किया है।

    चरणवार तरीके से तैनात किया जाएगा एयर एंबुलेंस

    जिसमें कहा गया है कि एजेंसी द्वारा पूरे चुनाव के लिए सभी उपकरणों जिसमें जीवन रक्षक उपकरण और दवाओं के साथ प्रशिक्षित कर्मी हों वैसी एयर एंबुलेंस को पूरे चुनाव में चरणवार तरीके से पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा।

    एयर एंबुलेंस को इमरजेंसी में मरीज या घायल को बिहार ही नहीं देश के किसी भी अस्पताल तक पहुंचाना संभव हो सकेगा।

    चिकित्सकों की प्रोन्नति, 1220 चिकित्सा पदाधिकारियों को मिला वरिष्ठ पद

    स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी डॉक्टरों की प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर ली है। विभाग की सहमति के बाद 12 सौ चिकित्सा पदाधिकारियों को वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नत किया गया है।

    निर्णय के लिए चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और सचिव लोकेश कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया है।