सबसे पहले आंखों में दिखते एड्स के लक्षण
पटना। एचआइवी/एड्स, जिसके नाम से ही संक्रमित सदमे में आ जाता है। घर-परिवार व समाज मुंह मोड़
पटना। एचआइवी/एड्स, जिसके नाम से ही संक्रमित सदमे में आ जाता है। घर-परिवार व समाज मुंह मोड़ लेता है। अधिकांश लोगों को संक्रमित होने की जानकारी सात-आठ साल बाद होती है। जबकि, एड्स के लक्षण इससे काफी पहले आंखों में साफ पढ़े जा सकते हैं। इसका सबसे प्रमुख लक्षण है रेटिना (आंख के पर्दे) में रूई की तरह सफेद धब्बा, हैमरेज या सूजन। चिकित्सकीय भाषा में इसे सीएमवी रेटिनाइटिस कहते हैं। प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ. सुनील कुमार सिंह के अनुसार ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत एचआइवी की जांच कराने को कहा जाता है।
एचआइवी से होता आंख में कैंसर : डॉ. सुनील कुमार सिंह के अनुसार एचआइवी संक्रमित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक शक्ति कम होने से वायरल-बैक्टीरियल इंफेक्शन आसानी से होते हैं। इससे कापोसी सारकोमा यानी आंख के सफेद भाग में लाल-बैंगनी रंग के दाने जैसे ट्यूमर व यहीं पर स्कामस सेल्स कार्सिनोमा लिम्फोमा नामक कैंसर हो सकते हैं। इन दोनों का कारण एचआइवी संक्रमण हो सकता है।
यह भी हैं लक्षण : एचआइवी से पलक समेत आंख के किसी भी अंग में दो से तीन मिलीमीटर की फुंसी, बार-बार आंख के आसपास के क्षेत्र में कीड़े चाटने जैसा हरपीज रोग हो सकता है। 50 वर्ष से कम आयु के लोगों में यह रोग बार-बार हो तो एचआइवी की जांच जरूरी है। आंख के चारो ओर बार-बार फंगल इंफेक्शन होना भी इसकी ओर संकेत करता है।
रेटिना तक उखड़ सकता है : डॉ. सुनील कुमार सिंह एचआइवी से कार्निया में सूखापन, कार्नियल इंफेक्शन, कंजेक्टवा हरपीज इंफेक्शन, कार्नियल आइराइटिस या ओबेशआइ हो सकता है। इसके कारण आंख का रेटिना तक उखड़ सकता है।
------------------
एचआइवी से बचाव ही इलाज : डॉ. दिवाकर
पटना : एड्स-एचआइवी संक्रमितों के इलाज व जागरूकता अभियान से जुड़े पहल के चिकित्सा निदेशक डॉ. दिवाकर तेजस्वी के अनुसार इस बीमारी का सबसे बेहतर इलाज बचाव है। इसलिए, असुरक्षित यौन संबंध, एचआइवी संक्रमित सूई के इस्तेमाल, बाजार से खरीदा खून चढ़वाने से बचें, प्रसव पूर्व महिला की एचआइवी जांच भी बेहद जरूरी है। यदि लगातार वजन गिरे, कमजोरी महसूस हो, लगातार दस्त, बुखार, ग्रंथियों में सूजन, त्वचा में फुंसियां, भूख कम लगे तो एचआइवी की जांच करा लेनी चाहिए।
------------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।