Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल ट्रेन के बढ़ाए गए फेरे, रेलवे का यात्रियों के हित में बड़ा फैसला

    By vidya sagar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 22 Jul 2025 01:29 PM (IST)

    रेलवे ने अहमदाबाद से पटना और दरभंगा के बीच चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। अहमदाबाद-पटना ट्रेन बुधवार को अहमदाबाद से रवाना होकर शुक्रवार को पटना पहुंचेगी जबकि पटना-अहमदाबाद ट्रेन शुक्रवार को पटना से चलकर रविवार को अहमदाबाद पहुंचेगी। अहमदाबाद-दरभंगा ट्रेन शुक्रवार को अहमदाबाद से रवाना होकर रविवार को दरभंगा पहुंचेगी।

    Hero Image
    अहमदाबाद से पटना और दरभंगा के बीच चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से पटना और दरभंगा के बीच चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन संख्या 09447/09448 और 09465/09466 की परिचालन अवधि अगले आदेश तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन डीडीयू-कानपुर-आगरा फोर्ट-कोटा मार्ग से चलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल प्रत्येक बुधवार शाम 7:25 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर शुक्रवार रात 12:30 बजे पटना पहुंचती है। वहीं, ट्रेन संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार रात 10:30 बजे पटना से रवाना होकर रविवार सुबह 2:20 बजे अहमदाबाद पहुँचती है। यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी।

    अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल

    यह ट्रेन समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-अयोध्या कैंट-लखनऊ-झांसी मार्ग से चलती है। ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार रात 8:25 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर रविवार सुबह 10:30 बजे दरभंगा पहुंचती है।

    वहीं, ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल प्रत्येक सोमवार सुबह 3:00 बजे दरभंगा से रवाना होती है। हालाँकि, अहमदाबाद स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण, यह ट्रेन फिलहाल मंगलवार शाम 4:25 बजे वटवा स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त हो रही है। यह व्यवस्था भी अगले आदेश तक लागू रहेगी।