Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agnipath Scheme Protest: बिहार में दो दर्जन प्राथमिकी दर्ज, 100 से अधिक लोग किए गए गिरफ्तार

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 08:33 AM (IST)

    Agnipath Scheme Protest अग्‍न‍िपथ स्‍कीम के विरोध के नाम पर उपद्रव और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान कर कार्रवाई शुरू हो गई है। बिहार में गुरुवार को हुए बवाल के लिए दो दर्जन प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

    Hero Image
    Bihar News: बिहार में अग्‍न‍िपथ के विरोध के नाम पर बवाल करने वालों पर कार्रवाई शुरू। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार में सेना बहाली की अग्निपथ योजना के विरोध ने अराजक रूप अख्तियार कर लिया है। गुरुवार को इस हंगामे के कारण रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ और आम लोगों को भारी मुश्‍क‍िलों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को यह विरोध लगातार तीसरे दिन और अधिक उग्र हो गया है। इसे देखते हुए बिहार पुलिस ने सख्‍ती शुरू कर दी है। गुरुवार को हुए बवाल के बाद राज्‍य में दो दर्जन प्राथमिकी दर्ज की गई जबकि 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की सुबह नाकाफी दिखीं पुलिस की तैयारियां 

    पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को दावा किया था कि सभी जिलों की पुलिस को अगले कुछ दिनों के लिए विशेष तौर पर अलर्ट किया है। हालांकि शुक्रवार की सुबह जब उपद्रव शुरू हुआ तो पुलिस की तैयारियां नाकाफी नजर आईं। हालत यह है कि सुबह होते ही कम से कम दो ट्रेनों को आग लगा दी गई है। पूरे बिहार में रेल यातायात अस्‍त-व्‍यस्‍त कर दिया गया है। सुबह में बिहार से गुजरने वाली लगभग सारी प्रमुख ट्रेनें जहां की तहां फंस गई हैं। 

    Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई