Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में बड़ी संख्या में खराब हैं स्ट्रीट लाइट, सर्वे के बाद एजेंसी पर 19 करोड़ का जुर्माना

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:18 AM (IST)

    पटना में खराब स्ट्रीट लाइटों के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी पर 19 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। सभी 75 वार्डों में 50-50 नई स्ट्रीट लाइटें लगेंगी जिससे 15 अगस्त तक पूरे शहर में रोशनी की व्यवस्था हो जाएगी। निगम का लक्ष्य है कि त्योहार से पहले सभी वार्डों में नई लाइटें लग जाएं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी की सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट बड़ी संख्या में खराब हैं। इससे रात में आवागमन मुश्किल होता है। अब नगर निगम ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

    खराब लाइटों को लेकर एजेंसी पर 19 करोड़ का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने स्ट्रीट लाइटों का सर्वे किया था। इसके बाद एजेंसी पर यह एक्शन लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम ने पूरे शहर में स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बरसात में शहर की सड़कें रोशन रहें इसके लिए खराब लाइटों की मरम्मत के लिए प्रतिदिन टीम निकल रही है।

    नगर आयुक्त ने बताया कि सभी 75 वार्डों में नई 50-50 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। ईईएसएल इस माह के अंत तक सभी वार्डों के लिए स्ट्रीट लाइट उपलब्ध करा देगा। इसे इंस्टाल कराने के बाद 15 अगस्त से सभी वार्डों की सड़कों पर रात में रोशनी रहेगी।  त्योहार के पूर्व तक सभी वार्डों में नई लाइट लगा दी जाएंगी।

    कार्यपालक अभियंता विद्युत बबलू गुप्ता ने बताया कि 31 जुलाई तक स्ट्रीट लाइट उपलब्ध हो जाएगी। उसके बाद हम टीम के साथ मिलकर कार्य को पूर्ण करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि जल्द से जल्द शहर की सभी गलियों और सड़कों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।