हाइ-प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल, लव सेक्स धोखा और अब शादी, कहानी पूरी फिल्मी है
हाइ प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल का अब अंत होने वाला है, लेकिन इसका एेसा अंत होगा लोग समझ नहीं पा रहे। किसी फिल्म की पटकथा की तरह आरोपी युवक पीड़िता युवती का प्यार और अब दोनों की शादी।
पटना [काजल]। लव सेक्स धोखा और फिर शादी, निखिल प्रियदर्शी और सुरभि के बीच समझौता हो गया है और अब दोनों प्यार की जीत बताकर इस हाइ प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल पर पर्दा डालने के बाद शादी करने को तैयार हो गए हैं। जेल से निखिल के जेल से छूटते ही जल्द ही सुरभि के हाथों में मेंहदी लगेगी और शहनाई बजेगी।
सुरभी ने तो कैमरे के सामने यहां तक कहा है कि अब सारी गलतफहमी दूर हो गई है और हमदोनों के परिवार अब इस शादी को लेकर उत्साहित हैं, हमारे प्यार की जीत हुई है और घर में दोनों की शादी की तैयारियां चल रही हैं।
जैसे ही निखिल जेल से वापस आएंगे हम दोनों की शादी हो जाएगी। उसने बताया कि हम दोनों जाति की दीवार तोड़कर शादी करने वाले हैं। ये समाज के लिए एक बड़ा संदेश है।
इससे पहले इस मामले को लेकर पूरा राजनीतिक महकमे से लेकर पुलिस के आला अधिकारी भी परेशान रहे और अब इस हाइ प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल का ये अंजाम, सुनकर एक बारगी लोगों को तो विश्वास नहीं हो रहा है कि ये हुआ क्या?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना अब राजनीति से प्रेरित होकर अब आला नेता इसके बीच में पड़े हैं और इस मामले की सेटिंग-गेटिंग की गई है। पहले सेक्स स्कैंडल का आरोप, सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, प्रताड़ित करने का आरोप, प्राइवेट पार्ट्स तक को जख्मी करने का आरोप और अब उसी आरोपी से शादी और प्यार की जीत?
कहानी पूरी फिल्मी है.....
एक दिन अचानक कांग्रेस के नेता की पुत्री सुरभि थाने पहुंचती है और खुद को नाबालिग कहते हुए आरोप लगाती है कि उसके ब्वॉय फ्रेंड ने उसका यौन शोषण किया, उसकी पिटाई की, उसे और लोगों के पास भेजने की कोशिश की । उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड पर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने का भी आरोप लगाया।
पुलिस के सामने आए इस मामले की तहकीकात की गई तो कई एेसे मामले निकलकर आए जिससे बड़े-बड़े आलिशान घरों में रहनेवाले सफेदपोशों की काली करतूतें सामने आईं जिसे सुनकर-देखकर लोगों को हाई प्रोफाइल पार्टीज की सच्चाई पता चली और लोगों ने हैरानी भी जाहिर की कि पटना में भी एेसा होता है?
उक्त लड़की सुरभि ने खुद को दलित और पीड़िता बताया था और लोगों की संवेदनाएं उसके साथ थीं, जिसकी वजह से पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और फरार चल रहे व्यवसायी निखिल प्रियदर्शी को पिता सहित उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पीड़िता ने कांग्रेस के नेता ब्रजेश पांडेय पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया था जिनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती ही बनी रह गई।
आरोपी निखिल और उसके परिवारवालों ने पीड़िता पर कई आरोप लगाए कि वह जबर्दस्ती शादी करने का दबाव बना रही थी। निखिल ने कहा कि उसकी केवल दोस्ती थी और पीड़िता उसे फंसाने के लिए और पैसे के लिए ये सब कर रही है। पुलिस तहकीकात में बहुत सारी बातें एेसी खुलकर सामने आईं कि दोनों के मधुर संबंध थे और निखिल गोरखधंधा करता था।
अभी निखिल जब जेल में बंद है और मामला कोर्ट में चल रहा है तो अचानक पीड़िता को पुराने मधुर दिन याद आने लगे हैं और वह जेल में जाकर आरोपी प्रेमी से मिलने लगती है और सोया प्यार जाग जाता है। दोनों आपसी रजामंदी से शादी करने का निर्णय लेते हैं और इसके लिए कोर्ट में आवेदन देकर निखिल की जमानत की हर कवायद की जा रही है।
यह भी पढ़ें: नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए कैबिनेट से 33 सौ करोड़ रूपये जारी
निखिल जेल से बाहर आएगा इससे पहले ही उसकी होने वाली पीड़िता पत्नी जेल में जाकर उससे मिलती है और उससे अपनी मांग में सिंदूर भरवाती है और शादी की तैयारी कर रही है। इस हाइ प्रोफाइल ड्रामे का यह अंत किसी के भी समझ से परे है। खैर बात जो भी हो, जल्द ही शादी की शहनाई बजेगी और पूरा पटना देखेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।