Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार : गंगा स्नान कर लौट रहे पति-पत्नी आए ट्रक की चपेट में, दो कट गए ट्रेन से

    By Kajal KumariEdited By: Kajal Kumari
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 11:02 PM (IST)

    बेगूसराय में गंगा स्नान कर लौट रही दो महिलाएं वैशाली ट्रेन की चपेट में आकर कट गईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

    Hero Image

    पटना [जेएनएन]। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर बिहार में दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। पहली दुर्घटना बेगूसराय की है जहां बरौनी फ्लेग व तेघड़ा रेलवे स्टेशन के बीच दस नम्बर गुमटी के पास सोमवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक पुरुष जख्मी हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि बछवाड़ा झमटिया गंगा घाट से नहाकर लोग कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस आ रहे थे। दस नम्बर गुमटी के पास ट्रेन रुकने पर लोग उतरने लगे।

    इसी दौरान बरौनी से नई दिल्ली जा रही वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन पहुंच गई। इसकी चपेट में आने से फुलवड़िया थाना क्षेत्र की फुलवड़िया पंचायत के वार्ड एक निवासी रामविलास राम की पत्नी धर्मशीला देवी व वार्ड 5 निवासी झिंगुर महतो की पत्नी गिरिजा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

    वहीं झिंगुर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए।पर गंगा स्नान कर लौट रहे तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना बेगूसराय की है जहां बरौनी और तेघड़ा रेलखंड पर कुछ लोग ट्रैक पर खड़े थे तभी तेज गति से आ रही वैशाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।

    वहीं गंगा स्नान के दौरान दूसरी दुर्घटना केसरिया के लाल छपरा में घटी है, जहां ट्रक से कुचलकर दंपति की मौत हो गई। दोनों गंगा स्नान कर घर लौट रहे थे और सड़क की मौत हो गई।