Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति से झगड़े के बाद पत्नी ने जहर खाकर मौत को लगाया गले, मायकेवालों ने लगाया दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप

    पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक नवविवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि रंजन कुमार हिमाचल प्रदेश में काम करता था। मंगलवार को पति-पत्नी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद गुस्साई उसी में पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

    By Sabal Kishor Singh Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 10 Apr 2024 04:34 PM (IST)
    Hero Image
    दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या कर शव किया गायब। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, अथमलगोला। पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र के रामनगर दियारा गांव में मंगलवार को एक नवविवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस छानबीन में जुटी हैं।

    इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रंजन कुमार हिमाचल प्रदेश में काम करता था। मंगलवार को पति पत्नी ने आपस में झगड़ा किया था, उसी में पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

    इधर, देर शाम सबनम कुमारी की मां ने ससुराल वालों पर दहेज की खातिर हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगा लिखित शिकायत थाने में दिया है।

    थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

    इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि रामनगर दियारा में एक महिला की जहर खाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी।

    पुलिस के पहुंचने के पूर्व घर में ताला बंद कर ससुराल वाले फरार हो चुके थे, पुलिस शव की बरामदगी एवं ससुराल वालों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी में जुटी हैं।

    लिखित शिकायत दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

    थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, जो जांच कर रही हैं। साथ ही बताया कि सबनम कुमारी की मां सूर्यगढ़ा लखीसराय निवासी ने ससुराल वालों पर दहेज की खातिर हत्या कर शव गायब कर देने की लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Bhagalpur News: प्रॉपर्टी डीलर पवन यादव हत्याकांड में आ सकता है नया मोड़, तकनीकी जांच में मिल रहे संकेत

    क्रेडिट कार्ड सत्यापन के नाम पर हजारों रुपए की ठगी

    पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना रामपुर टोला की एक युवती से क्रेडिट कार्ड का सत्यापन करने का झांसा देकर साइबर अपराधी ने 72,810 रुपए की ठगी कर ली। इसी प्रकार उसी के एसबीआई अकाउंट से लगभग 39 हजार भी निकाल लिए गए।

    इस बाबत बाढ़ थाने में अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

    बताया गया कि क्रेडिट कार्ड का सत्यापन करने हेतु जालसाज ने फोन किया। उसके बाद जैसे जैसे जालसाज द्वारा कहा गया, वैसे करने पर एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से उक्त राशि निकाल ली गई।

    उसी प्रकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से भी रुपए निकाले गए। बता दें कि बाढ़ अनुमंडलीय क्षेत्र में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है।

    Chaitra Navratri 2024: तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की होती है पूजा, इस पूजाविधि और मंत्र से खुश हो पूरी करती हैं हर इच्छा