यौन शोषण मामला: निखिल प्रियदर्शी करेगा पीड़िता से शादी
चर्चित सेक्स स्कैंडल में अब नया मोड़ आ गया है। आरोपी निखिल और युवती ने कोर्ट में समझौता पत्र दाखिल किया है जिसमें लिखा है कि हम आपस में शादी करना चाहते हैं।
पटना [जेएनएन]। चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले ने आज एक नया मोड़ ले लिया है। अारोपी निखिल प्रियदर्शी और पीड़ित युवती ने कोर्ट में समझौता पत्र दाखिल किया है, जिसमें दोनों ने आपस में शादी करने का फैसला लिया है। दोनों पक्षों ने समझौता पत्र दाखिल किया है जिसमें कहा गया है कि दोनों आपस में शादी करना चाहते हैं।
युवती ने दायर किए गए पत्र में कहा है कि वो 19 साल की है और बालिग है। बता दें कि युवती ने कुछ दिनों पहले निखिल प्रियदर्शी से जेल में जाकर मुलाकात की थी, तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे।
वहीं इस मामले में कांग्रेस के पूर्व नेता ब्रजेश पांडे, मृणाल किशोर और संजीव शर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। ब्रजेश पांडे सहित दो लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगा है।
पीड़िता ने कहा था- गांजा पीकर पीटता था निखिल
दलित युवती के साथ रेप और ब्लैक मेल करने के हाई प्रोफाइल मामले में ऑटोमोबाइल व्यवसायी निखिल प्रियदर्शी पर पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि निखिल प्रियदर्शी गांजा पीकर मारपीट करता था। विरोध करने पर वह प्रताड़ित करता था। जिसमें उसके पिता,भाई और दोस्त साथ देते थे।
पीड़िता ने बताया था कि वह निखिल से फेसबुक के जरिए मिली थी और दोनों के बीच गहरी दोस्ती होने के बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे थे। पीड़िता के मुताबिक, इसी बीच निखिल के दोस्त उसके साथ भद्दा मजाक करने लगे।
उससे बचने के लिए उसने शादी का प्रस्ताव दिया था, इसके बाद अगस्त 2016 से निखिल का स्वाभाव उसके प्रति कठोर होता गया। वह उसे बांध कर पीटता था और उसने उसके प्राइवेट पार्ट को भी जख्मी कर दिया था।पीड़िता ने 22 दिसंबर 2016 को इस मामले में केस दर्ज कराया था।
हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भी आरोप
पटना के हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने और पूर्व मंत्री की बेटी से यौन शोषण के मुख्य आरोपी व्यवसायी निखिल प्रियदर्शी को लक्ष्मण झूला पुलिस ने बिहार के चर्चित पूर्व मंत्री की पुत्री के साथ दुराचार के मामले के आरोपी निखिल प्रियदर्शी के साथ उसके पिता पूर्व आईएएस कृष्ण बिहारी को भी गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ना है तो खाएं सफेद गोल बैगन, शोध में हुआ ये बड़ा खुलासा
बुद्घा कॉलोनी पुलिस स्टेशन पटना बिहार में यह मामला दर्ज हुआ था । इस मामले में ब्रजेश पांडे, निखिल प्रियदर्शी, मनीष प्रियदर्शी, कृष्णबिहारी, संजीत शर्मा को नामजद किया गया था।
यह भी पढ़ें: पेंशनधारियों को मिला सातवें वेतन आयोग का लाभ, जानिए कितना बढ़ेगा पैसा