Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'भाई के बाद अब बहन-बहनोई को...', तेजस्वी पर मांझी का बड़ा आरोप

    By Rajat KumarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 24 Jun 2025 06:55 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में 'दामाद' के मुद्दे पर तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है। मांझी ने कहा कि तेजस्वी का यह मुद्दा उठाना लालू परिवार के अंदरूनी कलह को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी अपने भाई को पहले ही बाहर कर चुके हैं और अब बहन-बहनोई को भविष्य में किसी पद पर समायोजित होने से रोकने के लिए यह मुद्दा उठा रहे हैं।  

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, पटना। हम के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने दामाद को लेकर हो रही बिहार में हो रही राजनीतिक बयानबाजी पर चुटकी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को घेरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने प्रतिक्रिया दी है कि जिस तरह तेजस्वी दामाद के मुद्दे को हवा दे रहे हैं, वह लालू परिवार के अंदर मचे घमासान की तरफ इशारा करता है।

    मांझी ने एक्स पर पोस्ट किया- भाई को तो पहले ही घर से बाहर निकाल दिया है। अब बहन और बहनोई को बाहर करने के लिए दामाद का मुद्दा उठाया जा रहा है, ताकि भविष्य में "गब्बर सिंह" यदि बेटी-दामाद को कहीं सेट करने की बात कहें तो यह कहकर मना कर दया जाए कि हमने तो खुद ही दामाद का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरा था, इसलिए बेटी-दामाद को किसी भी कीमत पर एडजस्ट नहीं किया जाएगा।

    जो घर-परिवार का नहीं, वह किसी का नहीं। मालूम हो कि बिहार में विभिन्न आयोगों के गठन में राजनीतिक घरानों से जुड़े परिजनों को जगह दिए जाने पर विपक्ष लगातार हमलावर है।