Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना HC से अधिवक्ता का अपहरण निकली गलतफहमी, सादे लिबास पहने जमुई पुलिस ने हत्या के आरोपित को किया था गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 02:48 PM (IST)

    Advocate Kidnapped in Patna पटना हाईकोर्ट से अधिवक्ता का दिनदहाड़े अपहरण का मामला सिर्फ एक गलतफहमी का निकला। जांच के दौरान पाया गया कि यह अधिवक्‍ता के अपहरण का नहीं बल्कि यह एक हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी का मामला है।

    Hero Image
    पटना HC से अधिवक्ता का अपहरण निकली गलतफहमी, सादे लिबास पहने जमुई पुलिस ने हत्या के आरोपित को किया गिरफ्तार

    पटना, अमित आलोक। पटना हाईकोर्ट से अधिवक्ता का दिनदहाड़े अपहरण का मामला सिर्फ एक गलतफहमी निकला। जांच के दौरान पाया गया कि अधिवक्‍ता के अपहरण का नहीं बल्कि यह एक हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी का मामला है। गाड़ी लेकर पहले से घात लगाए जिन लोगों को अपहर्ता समझा गया, वह पुलिस निकली। मामला सामने आया तो सभी ने राहत की सांस ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, जमुई पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मुखिया की हत्या में वांछित मो. सिकंदर आज पटना हाईकोर्ट जाएगा। इसके बाद जमुई पुलिस की टीम सादे कपड़े में वहां पहले से गाड़ी लेकर पहुंच गई थी। हाईकोर्ट के गेट पर आरोपित जैसे ही पहुंचा तो पुलिस ने उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया। आरोपित अधिवक्‍ताओं की तरह ही उजला शर्ट पहने था।

    घटना देखने वाली महिला अधिवक्ता ने दी सभी को सूचना

    ये पूरा घटनाक्रम हाईकोर्ट की एक महिला अधिवक्ता ने देखा। उसे लगा कि अपहर्ताओं ने बंदूक की नोक पर किसी अधिवक्‍ता का अपहरण कर लिया है। उसने हाईकोर्ट में अपने अन्य साथियों को इसकी सूचना दी। फिर अधिवक्‍ताओं में हड़कंप मच गया। पुलिस को फौरन सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस महकमा भी एक्शन मोड में आ गया। जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि जमुई की पुलिस ने एक हत्या मामले में आरोपित को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है।

    पटना पुलिस को बिना बताए जमुई पुलिस ने की कार्रवाई

    अब पटना पुलिस ने जमुई पुलिस को गिरफ्तार आरोपित के साथ कोतवाली थाना बुलाया है। नियमानुसार, जमुई पुलिस को आरोपित की गिरफ्तारी से पहले पटना पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। अगर स्‍थानीय थाना को सूचना देकर कार्रवाई की गई होती तो अपहरण की गलतफहनी की स्थिति पैदा ही नहीं होती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। बाद में जांच के दौरान वस्‍तुस्थिति स्‍पष्‍ट हुई।

    Disclaimer- हमारी शुरुआती खबर एक महिला अधिवक्ता की सूचना के आधार पर बनाई गई थी। फैक्टचेक करने पर अपहरण की बात गलत निकली है। इस तथ्यात्मक गलती को सुधार दिया गया है। पाठकों को हुई असुविधा के लिए हम खेद जताते हैं और सही सूचना देने की प्रतिबद्धता के तहत इस गलती को सुधारते हुए पूरी खबर को अपडेट कर दिया गया है।

    Sheikhpura Crime: खेत में मिला नर कंकाल 10वीं के छात्र कुंदन का निकला, पिता ने कपड़े और चप्पल से की पहचान

    Chhapra: आइजी रैंक के अधिकारी के साथ सारण पहुंची मानवाधिकार आयोग की 12 सदस्यीय टीम, ग्रुप बनाकर कर रही पूछताछ