Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार में दरार बनीं विज्ञापन कंपनियां, मामला पहुंचा थाने तो खुली पोल

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jul 2017 01:45 PM (IST)

    महिला थाने में एक अजीब मामला पहुंचा जिसमें पति और पत्नी के बीच दरार बनी हैं विज्ञापन कंपनियों के कॉल्स। महिला काउंसेलर से पूरा मामला जानने के बाद पति को जमकर फटकार लगाई है।

    प्यार में दरार बनीं विज्ञापन कंपनियां, मामला पहुंचा थाने तो खुली पोल

    पटना [जेएनएन]। आज कल विज्ञापन कंपनियों के कॉल की वजह से पति-पत्नी के रिश्ते में दरार पड़ रही है। दरअसल पत्नी के मोबाइल पर विज्ञापन कंपनियों के बार-बार कॉल आने से पतियों को शक में डाल दिया है तो वहीं वैवाहिक संबंध में दरार की बातें सामने आई हैं। ताजा मामला पटना के महिला थाने में पहुंचा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इस मामले में पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है। उसने बताया कि पत्नी के माेबाइल पर हमेशा कॉल आते रहने से मुझे आजकल उसके चरित्र पर संदेह हो रहा है, हमेशा लगता है कि उसके कई लोगों से संबंध हैं और इसीलिए उसके पास इतने लोगों के कॉल्स आते रहते हैं।

     

    जब इस संबंध में पत्नी काे बुलाकर पूछताछ की गयी तो उसने  बताया कि उसके मोबाइल पर कभी-कभी लगातार कंपनियों के कॉल आते हैं। कई बार सुबह के अाठ बजे तो कई बार रात में फोन बज जाता है। इन्हीं काॅल में यदि कोई अपने परिजनों का आ  गया, तो मेरे पति को लगने लगता है कि मेरा किसी और से भी संबंध है।  

     

    महिला काउंसेलर ने पति को लगायी फटकार 

    महिला थाने की काउंसेलर ने जब कॉल डिटेल देखा तो पाया कि ज्यादातर कॉल कंपनियों के ही हैं जिसमें एक सेंकड और एक मिनट की बातचीत है। एक दो नंबर ही ऐसे हैं, जिन पर वह पांच दस मिनट का बात की है। जब उन नंबरों के बारे पूछा गया, तो पता चला कि वह नंबर भी उसके परिजनों के हैं।

     

    इसके बाद महिला थाने की काउंसेलर ने पति को फटकार लगाते हुए कहा कि पत्नी को छोड़कर कितने घंटे बाहर रहते हैं, ताे पति ने कहा अाठ से दस घंटे। इस पर महिला काउंसेलर ने कहा कि जब आपके आठ दस घंटे बाहर रहने पर आपकी पत्नी आप पर शक नहीं कर रही, तो उसके फोन को लेकर उस पर शक कैसे कर रहे हैं।

     

    महिला ने बताया कि वह पटना सिटी की रहने वाली है। पति बिजनेस मैन हैं, उसकी शादी बीते वर्ष जून में हुई थी, लेेकिन शादी के छह महीने बाद से ही मोबाइल फोन पर बात करने को लेकर पति शक करने लगे। दिनभर खाली बैठे रहने से बोर होती थी तो टीवी देखने लगी. कई बार टीवी पर होम शॉप पर चीजों को खरीदने के दाैरान किये गये कॉल के बाद अकसर वहां से कॉल आने लगता है।

     

    यह भी पढ़ें: पांच बच्चों का बाप तीन बच्चों की मां संग हुआ फरार, बोला-नहीं छोड़ूंगा साथ

     

    उसे लेकर भी शक करने लगे हैं। कंपनियों का फोन भी लगातार आने लगा। मेरे लाख कहने पर भी पति को यकीन नहीं होता। इससे अब वह कॉल डिटेल भी निकलवा चुके हैं, लेकिन उनका शक कम नहीं हुआ है। 

     

    यह भी पढ़ें: इस गांव में सात समंदर पार से आते पैसे, ऐसे बदली यहां की तस्‍वीर, जानिए