Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Education News: नवोदय विद्यालय, सैनिक स्‍कूल, राष्‍ट्रीय मिलिट्री और सिमुलतला में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

    Education News अगर आप भी अपने बच्‍चे को बेहतर शिक्षा के लिए आवासीय स्‍कूल में नामांकन कराना चाहते हैं तो मौका आ गया है। नवोदय विद्यालय सैनिक स्कूल राष्‍ट्रीय मिलिट्री स्‍कूल और सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

    By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sun, 16 Oct 2022 09:38 AM (IST)
    Hero Image
    आवासीय विद्यालयों में नामांकन कराने से जुड़ा अपडेट। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। Navodaya Vidyalay Admission 2022: नवोदय विद्यालयों में अगले वर्ष होने वाली नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा छठीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है। इच्छुक विद्यार्थी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सैनिक स्कूल में कक्षा छठीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा। इसके लिए अक्टूबर अंतिम सप्ताह में तिथि जारी की जाएगी। 

    सिमुलतला की प्रारंभिक परीक्षा 20 अक्टूबर को

    बिहार बोर्ड द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा छठीं में प्रवेश समय पर हो, इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है। प्रारंभिक परीक्षा 20 अक्टूबर को ली जाएगी। मुख्य परीक्षा दिसंबर तक होगी। हर साल 120 छात्र-छात्राओं का नामांकन सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठीं कक्षा में होता है। इसमें 60 छात्र और 60 छात्राएं शामिल होती हैं।
     

    राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के लिए 15 तक आवेदन

    राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में वर्ष 2023 के लिए छठीं कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक होगा। इस स्कूल में केवल छात्रों का नामांकन होता है। ऑनलाइन आवेदन के बाद जनवरी के पहले सप्ताह में लिखित परीक्षा होगी और फरवरी में नामांकन की प्रक्रिया होगी। देशभर में पांच जगह अजमेर, बेंगलुरु, धौलपुर में स्कूल हैं। 

    इन लिंक पर मिलेगी जरूरी जानकारी 

    आवासीय सुविधा के साथ पढ़ाई का मौका

    इन सभी स्‍कूलों में आवासीय सुविधा के साथ पढ़ाई का मौका मिलता है। इन विद्यालयों में प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए होता है। निजी स्‍कूलों की तुलना में इन स्‍कूलों में पढ़ाई का खर्च नहीं के बराबर है। स्‍कूल की ओर से ज्‍यादातर सुविधाएं मुफ्त या मामूली शुल्‍क के साथ दी जाती हैं। इसमें पढ़ाई के अलावा रहने और खाने की सुविधा भी शामिल है। मिलिट्री स्‍कूल और सैनिक स्‍कूल में पढ़ने वाले बच्‍चों को सेना की नौकरियों में प्राथमिकता दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें