बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन एक्टिव, लाइसेंसी हथियार वेरिफिकेशन के लिए 15 दिन का समय
पटना जिले के जिले के सभी अनुज्ञप्तिप्राप्त शस्त्रों का सत्यापन किया जाएगा। जिला दंडाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने अनुज्ञप्तिप्राप्त शस्त्र और कारतूसों ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इस क्रम में जिले के सभी अनुज्ञप्तिप्राप्त शस्त्रों का सत्यापन किया जाएगा। जिला दंडाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने अनुज्ञप्तिप्राप्त शस्त्र और कारतूसों का भौतिक सत्यापन करने के लिए दंडाधिकारियों की थानावार प्रतिनियुक्ति की है। सत्यापन का कार्य 16 से 29 मई तक किया जाएगा।
10 से पांच बजे के बीच संबंधित थाने पर पहुंचें
सभी अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथियों में किसी भी दिन 10 से पांच बजे के बीच संबंधित थाने पर पहुंचकर निश्चित रूप से अपने आग्नेयास्त्र का भौतिक सत्यापन करा लें। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ आयुध अधिनियम 1959 एवं आयुध नियम 2016 के तहत शस्त्र निलंबित करने या अनुज्ञप्ति रद करने की कार्रवाई की जा सकती है।
अनुमंडलवार भौतिक सत्यापन की तिथि
16 एवं 17 को मईसदर-फुलवारीशरीफ, जानीपुर, बेउर, परसा बाजार, पिपलावां, गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, सचिवालय, गर्दनीबाग, हवाइअड्डा, शास्त्रीनगर, श्रीकृष्णापुरी, कोतवाली, बुद्धा कालोनी, राजीवनगर, पाटलीपुत्रा, दीघा, कंकड़बाग, पत्रकारनगर, जक्कनपुर, रामकृष्णानगर, गोपालपुर एवं गौरीचक के लिए समय है।
पटना सिटी-आलमगंज के लिए 19-20 मई
19 एवं 20 मई को पटना सिटी-आलमगंज, सुल्तानगंज, अगमकुआं, मेहंदीगंज, खाजेकला, बाइपास, चौक, मालसलामी, दीदारगंज, नदी थाना, फतुहा, दनियावां, खुसरूपुर, शाहजहांपुर एवं बहादुरपुर। 21 एवं 22 मई को दानापुर-दानापुर, रूपसपुर, खगौल, शाहपुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर एवं अकिलपुर।
पालीगंज, बिक्रम, दुल्हिनबाजार दो दिन अवसर
23 एवं 24 मई को पालीगंज-पालीगंज, बिक्रम, दुल्हिनबाजार, रानीतालाब, सिगोड़ी एवं खिड़ीमोड़। 26 एवं 27 मई को मसौढ़ी-भगवानगंज, धनरुआ, मसौढ़ी, पिपरा, पुनपुन एवं कादिरगंज। 28 एवं 29 मई को बाढ़-सालिमपुर, बेलछी, भदौर, अथमलगोला, मरांची, सकसोहरा, हाथीदह, पंडारक, घोसवरी, पंचमहला, सम्यागढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, बाढ़ एवं एनटीपीसी बाढ़।
ईवीएम-वीवीपैट की एफएलसी का निरीक्षण
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रथमस्तरीय जांच की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह नियमित रूप से फुलवारीशरीफ स्थित वेयरहाउस में इसका निरीक्षण करते हैं।
दिशानिर्देशों के अनुरूप किया जाए कार्य
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को भी चुनाव में प्रयोग में लाए जाने वाले ईवीएम और वीवीपैट की एफएलसी का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य संधारण का निर्देश दिया। उनके साथ कई अन्य अधिकारी भी थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।