Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में आदित्य बिड़ला फैशन, मिलेंगे स्टाइलिस्ट रेडिमेड गारमेंट; 750 लोगों को मिलेगी नौकरी

    आदित्य बिड़ला फैशन ने भी बिहार में अपनी उत्पादन इकाई लगाने का निर्णय लिया है। बेगूसराय के इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में 96000 वर्गफीट में प्लग एंड प्ले शेड आवंटित किया गया है। आदित्य बिड़ला फैशन द्वारा रेडिमेड गारमेंट तैयार किए जाएंगे। कंपनी यहां महिलाओं के लिए एथनिक वियर तैयार करेगी।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Akshay Pandey Updated: Thu, 03 Jul 2025 02:32 PM (IST)
    Hero Image
    आदित्य बिड़ला फैशन बिहार में अपनी इकाई लगाएगा, प्लग एंड प्ले शेड आवंटित

    राज्य ब्यूरो, पटना। टेक्सटाइल पालिसी के अस्तित्व में आने के बाद इस सेक्टर की कंपनियों ने बिहार का रुख करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में आदित्य बिड़ला फैशन ने भी बिहार में अपनी उत्पादन इकाई लगाने का निर्णय लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आदित्य बिड़ला फैशन को बेगूसराय के इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में 96000 वर्गफीट में प्लग एंड प्ले शेड आवंटित किया गया है। इस शेड में आदित्य बिड़ला फैशन द्वारा रेडिमेड गारमेंट तैयार किए जाएंगे। इस शेड के लिए मशीनों पर कंपनी द्वारा 35 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके माध्यम से 750 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा। 

    आदित्य बिड़ला फैशन ने उद्योग विभाग को जानकारी दी है कि उनकी कंपनी यहां महिलाओं के लिए एथनिक वियर तैयार करेगी। कई तरह के ब्रांड को महिलाओं के एथनिक वियर के रूप में आदित्य बिड़ला फैशन द्वारा बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा। इनमें डब्ल्यू, आरेलिया तथा विशफुल प्रमुख रूप से हैं। इसके अतिरिक्त सव्यसाची, शांतनु, निखिल, तरूण तहलियानी भी इसी के ब्रांड हैं।

    आदित्य बिड़ला फैशन ने बिहार में बड़े स्तर पर अपने प्रवेश को ले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को पत्र भी लिखा है। कंपनी का कहना है कि बिहार में यूनिट लगाना उनके लिए स्ट्रैटजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। आदित्य बिड़ला समूह को कई राज्यों में काम करने का अनुभव है। विकसित बिहार एट 2047 में वह योगदान को तैयार हैं।