Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ADG अमित लोढ़ा पर चलेगा आय से अधिक संपत्ति का केस, वेबसीरीज ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ से जुड़ा है मामला

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 09:45 PM (IST)

    बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राज्य सरकार ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी आईपीसी और बीएनएस की धाराओं के तहत दी गई है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है।

    Hero Image
    गृह विभाग ने दी एडीजी अमित लोढ़ा पर केस चलाने की मंजूरी

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कैडर के चर्चित IPS अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक (एससीआरबी) अमित लोढ़ा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में अमित लोढ़ा के विरुद्ध राज्य सरकार ने अभियोजन (केस चलाने) की मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार ने यह मंजूरी आईपीसी या बीएनएस के तहत दर्ज धाराओं में दी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज मामले में केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद उनके खिलाफ अभियोजन की कार्यवाही शुरू होगी।

    गृह विभाग ने अभियोजन की मंजूरी दिए जाने की पुष्टि की है। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलते ही जांच एजेंसी निगरानी न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी।

    जानकारी के अनुसार, अमित लोढ़ा को एडीजी पद पर प्रोन्नति दिए जाने के महीने भर बाद ही राज्य सरकार ने उनके खिलाफ अभियोजन मंजूरी की संभावना पर विचार करने के लिए कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी की रिपोर्ट पर राज्य सरकार ने केस चलाने की मंजूरी दी है।

    वेबसीरीज 'खाकी' ने बढ़ाई मुश्किलें

    1998 बैच के IPS अमित लोढ़ा के खिलाफ वर्ष 2022 में विशेष निगरानी इकाई में आय से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिक दर्ज की गई थी।

    अमित लोढ़ा ने 2017 में ‘द बिहार डायरी’ नाम से एक किताब लिखी थी। इसी किताब पर आधारित वेब सीरीज ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ बाद में नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित हुई।

    उनके इस आचरण को भ्रष्टाचार तथा निजी स्वार्थ एवं लाभ के लिए की गई वित्तीय अनियमितता माना गया है। इसी मामले में उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।