Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: अदाणी समूह वारि‍सलीगंज में लगाएगा सीमेंट फैक्ट्री, 1400 करोड़ करेगा निवेश; 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार

    By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Prateek Jain
    Updated: Tue, 09 May 2023 10:28 PM (IST)

    Adani Group Will Set up Cement Factory In Warisaliganj अदाणी समूह बिहार में सीमेंट फैक्ट्री लगाएगा। अंबुजा सीमेंट की यह फैक्ट्री 1400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी। मालूम हो कि अदाणी समूह ने अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण किया हुआ है।

    Hero Image
    अदाणी समूह नवादा के वारि‍सलीगंज में लगाएगा सीमेंट फैक्ट्री, 1400 करोड़ का निवेश; 2 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

    राज्य ब्यूरो, पटना: अदाणी समूह बिहार में सीमेंट फैक्ट्री लगाएगा। अंबुजा सीमेंट की यह फैक्ट्री 1400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी। मालूम हो कि अदाणी समूह ने अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण किया हुआ है।

    बिहार में हाल के दिनों में निजी क्षेत्र में यह सबसे बड़ा निवेश होगा। फैक्ट्री के लिए नवादा जिले के वारि‍सलीगंज में बियाडा ने 70 एकड़ जमीन आवंटित की है।

    उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने बताया कि वारसलिगंज स्थित औद्योगिक परिसर में अदाणी समूह द्वारा सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाया जाएगा।

    इस क्षमता 6.0 एमटीपीए है। कंपनी ने 1400 करोड़ रुपये निवेश की बात कही है। ऐसी उम्‍मीद है कि इस यूनिट के माध्यम से दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

    उद्योग विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीमेंट फैक्ट्री के लिए अदाणी समूह जल्द ही पर्यावरण क्लियरेंस के लिए आवेदन करेगा। कई अन्य तरह के क्लियरेंस पर माह-दो माह के भीतर प्रक्रिया आरंभ होगी।

    इसके बाद ही फैक्‍ट्री को स्थापित किए जाने की प्रक्रिया आरंभ होगी। बिहार के साथ-साथ झारखंड को भी इस यूनिट से आपर्ति होगी। इसे ध्यान में रखकर कंपनी ने नवादा में जगह ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें