Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher: स्कूल में गप्प लड़ाने वाले बिहार के टीचर ध्यान दें, नाराज ACS ले रहे कड़ा एक्शन

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 10:26 PM (IST)

    Bihar Teacher News बिहार के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को कड़ी चेतावनी दी है। एक मामले में एक्शन लेने के बाद उन्होंने टीचरों को चेताया है। एसीएस ने साफ कहा है कि यदि शिक्षक स्कूलों में पढ़ाने के बजाए गप्पें लड़ाते हुए नजर आए तो उनका तबादला बॉर्डर एरिया में कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    अपर मुख्य सचिव की शिक्षकों को चेतावनी- पढ़ाने के बजाए गप लगाया तो बार्डर एरिया में तबादला

    राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों को चेताया है कि स्कूल में पढ़ाने के बजाए वे गप करेंगे तो उनका बार्डर एरिया में तबादला कर दिया जाएगा। एक मामले में उन्होंने कार्रवाई भी की। शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के स्कूलों में लापरवाही पर कड़ा रुख

    पटना के मृदहा टोली की निवासी नीना गुप्ता ने अपर मुख्य सचिव को व्हाट्स एप पर शिकायत भेजी थी कि उनके बेटे के स्कूल में शिक्षक पढ़ाने नहीं आते हैं। यह भी कहा कि गप्प लड़ाते हैं और बच्चे खाली बैठे रहते हैं।

    इस पर उन्होंने नाराजगी जतायी और तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने दोषी शिक्षकों को बार्डर वाले इलाके में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया।

    ट्रांसफर में पूर्ण पारदर्शिता

    अपर मुख्य सचिव से एक शिक्षक ने कहा कि उन्हें 70 हजार रुपए देकर मनचाही पोस्टिंग का झांसा दिया गया था। इस पर डा. सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया कि अब ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी तरह स्वचालित और कोडेड साफ्टवेयर पर आधारित है। न डीईओ, न शिक्षक और न ही कोई अन्य व्यक्ति इसमें दखल दे सकता है।

    समर कैंप में बच्चों का खेल-खेल में गणित सीखना

    किशनगंज के शिक्षक गोपाल प्रसाद राय ने समर कैंप में गणित सीखने की पहल की सराहना की। इस पर डा. सिद्धार्थ ने कहा कि यह बच्चों की लर्निंग कंटिन्यूटी बनाए रखता है। उन्होंने खुद भी कुछ समर कैंप में भाग लेने की इच्छा जतायी।

    मेडिकल अवकाश के दौरान वेतन रोकना गलत

    गोपालगंज की शिक्षिका राधिका शर्मा की शिकायत पर अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि मेडिकल अवकाश के दौरान वेतन रोकना गलत है।

    जब तक वह ‘नो पे लीव’ न हो। सभी वैध अवकाशों में वेतन भुगतान सुनिश्चित होगा। जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए।