Bihar: राम भरोसे 240 किमी लंबी Ram Janki Path, पूर्वी चंपारण में अधिग्रहण रुका; बदल सकता है सड़क का एलाइनमेंट
Ram Janaki Path 240 किमी लंबी राम-जानकी पथ के लिए गोपालगंज सारण सिवान और पूर्वी चंपारण में जमीन की जरूरत है। अब पूर्वी चंपारण में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि गोपालगंज में इसके लिए नए सिरे से डीपीआर बन रही है।
पटना, राज्य ब्यूरो। राम जानकी पथ के लिए पूर्वी चंपारण जिले में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया रोक दी गई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक में एनएचएआई के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पिछली समीक्षा बैठक की रिपोर्ट के अनुसार, इस पथ के लिए पूर्वी चंपारण जिले में भू-अर्जन की कार्रवाई एनएचएआई (NHAI) की ओर से हो रही है। एनएचआई की ओर से कार्य पर रोक लगाने की बात कही गई, जिसके कारण भू अर्जन की कार्रवाई लंबित है।
पूर्वी चंपारण के हिस्से में जमीन अधिग्रहण रोकने के बारे में एनएचएआई सूत्रों का कहना है कि सड़क के एलाइनमेंट में परिवर्तन पर विचार किया जा रहा है। राज्य में राम-जानकी पथ की लंबाई 240 किमी है। गोपालगंज, सारण, सिवान और पूर्वी चंपारण में इसके लिए जमीन की जरूरत है।
पूर्वी चंपारण के चकिया में प्रवेश करने के बाद यह सड़क शिवहर और सीतामढ़ी से गुजरेगी। सीतामढ़ी के भिट्ठामोड़ होते हुए नेपाल में प्रवेश करेगी। इन जिलों में सड़क की कुल लंबाई एक सौ तीन किमी है।
राजस्व और भूमि सुधार विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गोपालगंज में इस परियोजना के लिए नए सिरे से डीपीआर बन रही है। इसके कारण भू-अर्जन की कार्रवाई लंबित है। सारण जिले में मुआवजा वितरण की गति धीमी है।
जमीन के कुछ हिस्से का अधिग्रहण हुआ भी है तो उस पर एनएचएआइ को दखल कब्जा नहीं मिला है। सिवान में अधिग्रहण की गति इसलिए तेज नहीं हो पाई, क्योंकि इस जिले में भू-अर्जन पदाधिकारी की नियमित नियुक्ति नहीं हो पाई है।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की नियमित नियुक्त होने तक भूमि सुधार उप समाहर्ता या किसी वरीय उप समाहर्ता को प्रभार देने का निर्णय लिया गया है।
बिहार में इन जिलों से गुजरेगा राम जानकी पथ (240 किमी)
- मेहरौना-सिवान-40 किमी, अनुमानित लागत 1254 करोड़
- सिवान-मशरख-52 किमी, अनुुमानित लागत 1351 करोड़
- मशरख-चकिया-48 किमी, अनुमानित लागत, 1450 करोड़
- चकिया-शिवहर-सीतामढ़ी-भिट्ठा मोड़-103 किमी, अनुमानित लागत 2100 करोड़
- इसके अतिरिक्त गंडक नदी पर एक पुल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।